45 साल बाद सचिन पिलगांवकर ने किया खुलासा- 'शोले में मेरा था डबल रोल'

Sachin on Sholay: शोले फिल्म के अमजद यानी सचिन पिलगांवकर ने 45 साल बाद फिल्म को लेकर एक अहम खुलासा किया है। सचिन ने बताया कि शोले में उन्होंने एक नहीं बल्कि दो जिम्मेदारी संभाली थी।

Sachin Pilgaonkar
Sachin Pilgaonkar 
मुख्य बातें
  • शोले फिल्म केअहमद यानी सचिन ने फिल्म से जुड़े कई खुलासे किए हैं।
  • सचिन ने बताया कि उन्होंने शोले में उन्होंने एक नहीं बल्कि दो रोल किए थे।
  • सचिन के मुताबिक ये जिम्मेदारी उन्हें रमेश सिप्पी ने दी थी।

मुंबई. शोले  के हर किरदार को आज भी याद किया जाता है। इस फिल्म में अहमद का किरदार निभाने वाले सचिन पिलगांवकर ने 45 साल बाद खुलासा किया कि उन्होंने शोले में एक नहीं बल्कि दो रोल निभाए थे। 

सचिन अपनी वाइफ सुप्रिया के साथ 'इंडियाज बेस्ट डांसर' पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शोले फिल्म की शूटिंग के किस्से शेयर किए हैं। सचिन ने बताया कि- शूटिंग के दौरान मैं डायरेक्टर रमेश सिप्पी की कुर्सी के पीछे बैठा करता था।'

बकौल सचिन- 'मैं देखता था कि वह हर शॉट किस तरह से लेते है और उसे किस तरह से एडिट करते हैं। एक दिन रमेश सर ने मुझसे कहा कि क्या मैं एडिटिंग करना चाहूंगा। दरअसल मैंने उन्हें बताया था कि मैंने ऋषिकेश सर से इसकी ट्रेनिंग ली है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
My fellow LeoHappy Birthday Super . Love you @supriyapilgaonkar. Her birthday on 16th and mine the next day ;) A post shared by Sachin Pilgaonkar Official (@sachin.pilgaonkar) on

रमेश सिप्पी को थी दो लोगों की जरूरत
सचिन ने बताया कि- 'रमेश सर को फिल्म के लिए दो लोगों की जरूरत थी, जो उनकी गैर हाजिरी में ये काम संभाल सके। उन्होंने मुझे कह कि मैं दो लोगों में से एक बनूं, जिस पर वह एक्शन सीक्वेंस के दौरान भरोसा करें।' 

सचिन के मुताबिक- 'मैंने उनसे कहा कि मैं अभी केवल 17 साल का हूं और क्या मैं इतनी बड़ी जिम्मेदारी संभाल सकता हूं। इस पर रमेश सिप्पी ने कहा कि उम्र मायने नहीं रखती है। वह इसी बात पर भरोसा करते हैं।'  



अमजद खान ने भी की मदद 
सचिन ने बताया कि- 'एडिटिंग के काम में उनकी मदद गब्बर यानी अमजद खान ने की थी। अमजद खान को पढ़ाई के दौरान ही डायरेक्शन, एक्शन में कई अवॉर्ड्स जीते थे। वह मुझे मंजू भाई कहकर पुकारा करते थे।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
It was a spiritual experience singing this song on stageGanpati Bappa Morya A post shared by Sachin Pilgaonkar Official (@sachin.pilgaonkar) on

सचिन के मुताबिक- 'फिल्म का एक सीन था जहां पर संजीव कुमार ट्रेन में धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन के हाथों में हथकड़ी लगाए ले जा रहे थे। ये हिस्सा केवल रमेश सर ने शूट किया था। इसके बाद पूरा एक्शन सीन मैंने और अमजद खान ने पूरा किया था।'
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर