सेक्रेड गेम्स एक्ट्रेस Kubbra Sait ने 'वर्जिनिटी खोने' से की कोरोना टेस्ट की तुलना, बताया अपना अनुभव

Kubbra Sait Tweet on Corona Test: फिल्म अभिनेत्री कुब्रा सैत ने अपने कोरोना टेस्ट का अनुभव बताते हुए इसे वर्जिनिटी से जोड़ा है और मजाक करते हुए ट्वीट किया है।

Actress Kubbra Sait
अभिनेत्री कुब्रा सैत  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • कोरोना टेस्ट के अनुभव को लेकर सेक्रेड गेम्स की एक्ट्रेस ने किया ट्वीट
  • मजाक करते हुए लिखा- 'मैंने कोरोना टेस्ट की वर्जिनिटी खो दी है'
  • एक्ट्रेस बोली- 'टेस्ट ने दिला दी कुछ एक्स लवर्स की याद'

मुंबई: सेक्रेड गेम्स वेब सीरीज में नजर आने वाली एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने मजाक करते हुए कोरोना टेस्ट को लेकर एक ट्वीट किया है।उन्होंने कोरोना टेस्ट को वर्जिनिटी खोने और सेक्स से जोड़ते हुए अपना अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एक्ट्रेस ने ट्वीट में लिखा कि उन्होंने कोरोना टेस्ट के लिए अपनी वर्जिनिटी खो दी है और वायरस परीक्षण का अनुभव उतना बुरा नहीं था जितना कि उन्होंने सोचा था।

कुब्रा सैत ने अपने ट्वीट में लिखा,  'मैंने कोविड परीक्षण के लिए अपनी वर्जिनिटी खो दी है। वास्तव में मैंने जितना सोचा था यह उससे आधा भी बुरा नहीं था। यह एक क्विक इन और आउट की प्रक्रिया थी, जिसने मुझे कुछ एक्स लवर्स की याद दिला दी। इस दौरान मुझे छीक भी आ गई। ओके बाय।'

Kubbra Sait tweet on corona test

हालांकि 'सेक्रेड गेम्स' एक्ट्रेस ने टेस्ट कराने के पीछे की वजह साझा नहीं की। बता दें कि इस साल की शुरुआत में, कुब्रा ने कहा था कि उन्हें लगता है लोगों को लॉकडाउन को लेकर रोना बंद कर देना चाहिए, क्योंकि स्थिति हमारे नियंत्रण में नहीं है।

एक्ट्रेस ने कहा था, 'लॉकडाउन के बारे में रोना बंद करो, इसका कोई मतलब नहीं है। यह आपके नियंत्रण में नहीं है। इसलिए कृपया रोना बंद कर दें। स्थिति आज बदलने वाली नही है। अगर आप थोड़ा ज्यादा या थोड़ा कम चिल्लाते हैं, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। चिल करें।'

उन्होंने कहा था, 'मुझे लगता है, हमें अभी स्वीकार करना चाहिए कि क्या हो रहा है। मुझे पता है कि यह सुनने में पुरानी बातें लगती हैं, लेकिन यह काम करती हैं विशेष रूप से उस समय में जिसमें अभी हम हैं।'

लॉकडाउन में अपनी आदतें बदलने के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'बात यह है कि मैं ब्रश करने से नफरत करती थी। मुझे हमेशा लगता था कि मेरे पास अपने दांत ब्रश करने का कोई समय नहीं है। मैं सोचती थी कि ब्रश करने में अपने पांच अतिरिक्त मिनट क्यों खर्च करें। तो हां, अब मैं दिन में तीन से चार बार ब्रश करती हूं और मुझे खुद पर बहुत गर्व है। मुझे उम्मीद है कि मेरे डेंटिस्ट (दंत चिकित्सक) को भी मुझ पर उतना ही गर्व होगा।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर