Saira Banu on Life After Dilip Kumar: बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग कहे जाने वाले दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का 07 जुलाई 2021 को 98 साल की उम्र में निधन हो गया था। दिलीप ने साल 1966 में एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) से शादी की थी जो उम्र में उनसे 22 साल छोटी थीं। पति के निधन के गम से सायरा बानो बाहर नहीं आ पा रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें दिलीप साहब की जरूरत है।
दुख से बाहर नहीं आ पा रहीं सायरा
खबरों के मुताबिक सायरा बानो ने लोगों से मिलना जुलना बंद कर दिया है। ईटाइम्स की खबर के मुताबिक सायरा बानो लोगों से मिल जुल नहीं रही हैं। इसपर खुद वेटेरन एक्ट्रेस ने कहा कि वो बहुत परेशान हैं। उन्होंने कहा, 'मैं इस लॉस से बाहर नहीं आ पा रही हूं। मैं इससे कैसे बाहर निकलूं। मैं ऐसा नहीं कर सकती।'
ये भी पढ़ें: 'भगवान ने जीने की वजह छीन ली...', दिलीप कुमार के निधन की खबर सुन सायरा बानो के मुंह से निकले थे ये बोल
सायरा बानो ने दिलीप कुमार को याद करते हुए कहा, 'मैं सब कुछ खुशी से कर रही थी। सब बहुत अच्छा था। बस हम दोनों साथ में। मुझे दिलीप साहब के साथ घर पर बैठना पसंद था। वैसे भी मैं बाहर जाने या पार्टी करने वाली इंसान नहीं हूं। और अब मैं बाहर नहीं जाना चाहती।'
कब तक इस तरह रहेंगी सायरा?
सायरा से पूछा गया कि वो कब तक इस तरह रहेंगी? इसपर एक्ट्रेस ने कहा जब तक वो सही महसूस करने नहीं लगतीं। उन्होंने कहा, 'बात बस इतनी सी है कि मुझे अपनी जिंदगी में साहब की जरूरत है।' लोगों से मिलने जुलने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो हां, मैं लोगों के साथ घुल-मिल नहीं रही हूं। शायद सिर्फ मेरे करीबी दोस्तों के साथ मिल जुल रही हूं। मैं खुशनसीब हूं कि बहुत सारे लोग मेरे बारे में इतने चिंतित हैं। लेकिन अभी के लिए मैं बहुत मेडिटेशन और प्रार्थना कर रही हूं।'
ये भी पढ़ें: 600 करोड़ की प्रॉपर्टी, 350 करोड़ का बंगला, जानिए कितनी हैं सायरा बानो की नेटवर्थ
दिलीप कुमार के लिए कही ये बात
जब सायरा बानो को कहा गया कि दिलीप कुमार उन्हें इस तरह नहीं देखना चाहेंगे तो वेटेरन एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं जानती हूं कि इसी तरह की परिस्थितियों में और भी लोग रहे हैं और उस दौर से बाहर आए हैं, लेकिन शायद मेरा लगाव उनसे बहुत ज्यादा था। दिलीप साहब असाधारण व्यक्ति थे। '
दिलीप कुमार के निधन पर कही थी ये बात
दिलीप कुमार का 7 जुलाई को निधन हो गया था। सारा बानो ने उनके निधन पर कहा था- 'भगवान ने मुझसे मेरे जीने की वजह छीन ली। साहब के बिना तो मैं किसी भी चीज के बारे में नहीं सोच पाऊंगी।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।