बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस महामारी संकट से जूझ रहे लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सलमान अपनी क्षमता के मुताबिक हर संभव मदद करने की कोशिश में लगे हुए हैं। कुछ टाइम पहले सलमान ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने के लिए 32,000 दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों को वित्तीय सहायता प्रदान कराने में मदद की थी। इतना ही नहीं वो अपने पनवेल फार्महाउस से आसपास के गांवों में लगातार भोजन और अन्य जरूरी सामान भी उपलब्ध कराते रहे हैं। सलमान ने लगभग 2500 परिवारों को अपने फार्महाउस से जरूरी मदद भेजी है।
सलमान खान ने हाल ही में बीइंग हंगरी नाम के फूड ट्रक्स की भी सुविधा शुरू की है। ये ट्रक जगह-जगह घूमकर जरूरतमंदों को भोजन बांटता है। वहीं ईद के मौके पर भी सलमान खान कुछ स्पेशल करने से नहीं चूके हैं। सलमान ने ईद पर 5000 परिवारों को शीर कोरमा बनाने के लिए खास किट भिजवाईं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।