शाहरुख खान-काजोल की फेमस फिल्म कुछ कुछ होता है में छोटी अंजली का रोल निभाकर फेमस हुईं चाइल्ड स्टार सना सईद अब बड़ी हो चुकी हैं। सना की लाइफ में फिलहाल सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। खबर है कि सना सईद के पिता और कवि अब्दुल अहद सईद का निधन हो गया है। सना के पति अब्दुल लंबे टाइम से बीमार थे और 22 मार्च जनता कर्फ्यू के दिन उनका निधन हो गया।
सना सईद फिलहाल अमेरिका में फंसी हुई हैं। दुनिया में चल रही कोरोना वायरस की स्थिति के बीच वो यहां नहीं आ सकती हैं। दुखद बात यह है कि सना सईद अपने पिता के अंतिम संस्कार और अंतिम क्षणों का हिस्सा नहीं बन सकीं हैं।
हाल ही में सना सईद ने एक इंटरव्यू में पिता के निधन को लेकर जानकारी दी है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सना सईद ने बताया कि उनके पिता को डायबटीज थी और इसी वजह से उनके कई अंग फेल हो गए। सना को पापा के डेथ की खबर सुबह 7 बजे चली जब वो एक कार्यक्रम के लिए लॉस एंजलिस में थी। सना सईद घर वापस जाना चाहती थी लेकिन वो कोरोनोवायरस महामारी के कारण नहीं जा सकीं।
बकॉल सना सईद, 'मेरे पिताजी डायबटिक थे और इससे कई अंग फेल हो गए। लॉस एंजलिस में मुझे ये खबर मिली। मैं तुरंत घर वापस जाना चाहती थी और अपनी मां-बहनों को गले लगाना चाहता थी। जिन परिस्थितियों में मैंने अपने पिता को खोया, वे बहुत अनुचित थे। लेकिन मेरा दिल में जानता है कि पिता वास्तव में बुरी स्थिति में थे और वो निश्चित रूप से अब बेहतर जगह पर होंगे।'
सना सईद ने बताया, 'मेरे परिवार ने उसी दिन अंतिम संस्कार करने का फैसला किया और उनके पास केवल तीन घंटे थे। रास्ते में, उन्हें पुलिस द्वारा चेक करने के लिए रोका गया, लेकिन मृत्यु प्रमाण पत्र देखने के बाद उन्होंने जाने की अनुमति दी। मैं शारीरिक रूप से वहां नहीं थी, लेकिन मेरी बहन ने मुझे मैसेज के द्वारा हर बात की जानकारी दी।
फिलहाल सना विदेश में ही रहेंगी। जब तक इंडिया में आने की उन्हें परमिशन नहीं मिलती वो पर्याप्त मात्रा में खुद को ठीक रखने के लिए योग का सहारा ले रही हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।