संजय दत्त और मनीषा कोइराला की फिल्म प्रस्थानम रिलीज हो चुकी है। फिल्म को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पॉलीटिकल ड्रामा बेस्ड इस फिल्म की पूरी कहानी सत्ता की लड़ाई के इर्द-गिर्द है। इसमें संजय के ऑनस्क्रीन बेटे बने अली फजल और सत्यजीत दुबे दोनों के बीच असली वारिस कौन? इस बात की लड़ाई है। हाल ही में टाइम्स नाउ हिन्दी ने बॉलीवुड एक्टर सत्यजीत दुबे से खास बातचीत की। सत्यजीत दुबे ने बताया कि प्रस्थानम में उनका किरदार थोड़ा सा एंटी हीरो है।
सत्यजीत बताते हैं, 'इस किरदार को समझने में मुझे वक्त लगा, हालांकि फिर मैं इस कैरेक्टर में घुस गया। फिल्म खत्म होने के बाद 15-20 दिन मुझे इस किरदार से बाहर आने में लगे। शूट खत्म करके जब मुंबई आया तो कैरेक्टर मुझे छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा था। इससे मुझे कई सारी चीजें सीखने को मिलीं। फिल्म में एक सीन है जब कैरेक्टर को 12वें मंजिल पर नशे में की हालत में लटकना है। ये मेरे लिए सबसे मुश्किल सीन था इस 3 मिनट के सीन को शूट करने में 3 दिन लगा था। 3 दिनों तक मुझे रोज उस बिल्डिंग लटकाया गया था।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।