दिग्गज डांस कोरियोग्राफर सरोज खान का 3 जुलाई 2020 को निधन हो गया। मास्टर जी यानि सरोज खान ने बांद्रा(मुंबई) स्थित गुरू नानक अस्पताल में आखिरी सांस ली थी। सरोज खान को सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां हार्ट अटैक की वजह से कोरियोग्राफर सरोज खान की मौत हो गई। बॉलीवुड की पहली महिला कोरियोग्राफर होने की वजह से सरोज खान को भारत में कोरियोग्राफी की जननी के नाम से जाना जाता था। अपने 40 साल से करियर में सरोज खान ने करीब 2000 से भी ज्यादा गाने कोरियोग्राफ किए।
सरोज खान के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था। उन्होंने अपने लाइफ में लंबा स्ट्रगल किया और कई उतार चढ़ाव देखे। साल 2014 में एक इंटरव्यू के दौरान सरोज खान ने खुलासा किया था कि कैसे उन्हें अपनी 8 महीने की बच्ची को मौत के बाद दफना कर शूटिंग के लिए जाना पड़ा था।
सरोज खान ने बताया था, 'मेरी 8 महीने 5 दिन की बच्ची का निधन हो गया था। अंतिम संस्कार के बाद दोपहर में उसकी प्रेयर मीट हुई। उसे अलविदा कहने के बाद मुझे शाम 5 बजे ट्रेन पकड़कर शूटिंग के लिए जाना था। दम मारो दम की शूटिंग थी जो फिल्म हरे राम हरे कृष्णा का आइकॉनिक नंबर था। ये गाना जीनत अमान पर काठमांडू में फिल्माया गया था।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।