बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और काजोल की आईकॉनिक फिल्म दिलवाले दुल्हनिया एक बार फिर से सिनेमाघर में पहुंच गई है। महाराष्ट्र में फिर से सिनेमाघर खुलने के साथ ही आदित्य चोपड़ा की यह फिल्म फिर से थियेटर में दिखाई जाएगी।
साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म डीडीएलजे आज से मुंबई के मराठा में दिखाई जाएगी। मालूम हो कि 25 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे। दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे हिंदी सिनेमा की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म है जो किसी एक सिनेमाघर में सबसे लंबे समय तक चली है। हाल ही में फिल्म को रिलीज हुए 25 साल पूरे हुए हैं।
25 साल पूरे होने पर SRK ने कही थी ये बात
मालूम हो कि हाल ही में फिल्म के 25 साल पूरे होने के मौके पर शाहरुख ने कहा था कि उन्हें कभी नहीं लगता था कि वो रोमांटिक किरदार निभाने के लिए नहीं बने हैं। शाहरुख ने कहा कि उन्हें लगता था कि वो पर्दे पर रोमांटिक रोल नहीं निभा सकते। शाहरुख ने फिल्म में राज का रोल निभाया था और इस बारे में कहा, 'राज मेरे द्वारा निभाए गए किरदारों से अलग था।
ट्रेंड बन गया था काजोल का लहंगा
फिल्म डीडीएलजे को बहुत पसंद किया गया था। फिल्म के साथ- साथ इसके गानों भी बहुत मशहूर हुए थे। फिल्म में गाने 'मेहंदी लगा के रखना' में काजोल का हरे रंग का लहंगा एक ट्रेंड बन गया थी। एक इंटरव्यू में मनीष मल्होत्रा ने इस पर कहा कि- 'आदि (आदित्य चोपड़ा) बहुत स्पष्ट थे कि वह काजोल को वास्तविक तौर पर पेश करना चाहते थे।'
बता दें कि कोरोना वायरस के बीच 05 नवंबर को ही महाराष्ट्र में सिनेमाघर खुले हैं। इसमें कंटेंनमेंट जोन से बाहर आने वाले सामान्य मूवी हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स शामिल हैं। हालांकि, मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए इन्हें केवल 50 प्रतिशत क्षमता पर काम करने की अनुमति दी जाएगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।