Shahrukh Khan On Saroj Khan: शाहरुख खान ने सरोज खान को ऐसे किया याद, कभी थप्पड़ मारकर दी थी ये सलाह

Shah rukh Khan Tribute to Saroj Khan: सरोज खान के निधन के बाद सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अब शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर सरोज खान को याद किया है।

Shah rukh Khan, Saroj Khan
Shah rukh Khan, Saroj Khan 
मुख्य बातें
  • सरोज खान के निधन के बाद सेलेब्स सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
  • शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर सरोज खान को याद किया है।
  • शाहरुख खान ने बताया कि सरोज खान बॉलीवुड में उनकी पहली टीचर थीं।

मुंबई. बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन हो गया है। सरोज खान को बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अब शाहरुख खान ने ट्विटर पर सरोज खान से जुड़ी यादों को शेयर किया है।  

शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर लिखा- ' सरोज खान फिल्म इंडस्ट्री में मेरी पहली टीचर। उन्होंने मुझे घंटों तक सिखाया कि कैसे फिल्म डांसिंग में 'डिप' किया जाता है। उनका प्यार, देखभाल और प्रेरणा देने वाला व्यक्तित्व था। 

शाहरुख ट्वीट में आगे लिखते हैं- 'सरोज जी हम आपको मिस करेंगे। अल्लाह उनकी आत्मा को शांति दें। मेरा ख्याल रखना का शुक्रिया।' सरोज खान ने शाहरुख के अलावा श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, काजोल समेत कई एक्ट्रेस को डांस सिखाया है। 

जब शाहरुख खान को मार था थप्पड़ 
शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें सरोज खान ने थप्पड़ मारा था। हालांकि, ये प्यारा से मारा गया था। शाहरुख के मुताबिक- 'मैं अपने शुरुआती दिनों में मास्टरजी (सरोज खान) के साथ काम कर रहा था।

बकौल शाहरुख- 'ये वह वक्त था जब मैं तीन शिफ्ट करता था। एक बार मैंने उनसे कह दिया कि मैं सभी काम से थक चुका हूं। सरोज जी ने इसके बाद मेरे गाल पर प्यार से थप्पड़ मारा। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए कि मेरे पास बहुत सारे काम हैं।'

सांस लेने में हो रही थी तकलीफ 
रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार रात करीब 1:52 पर कार्डिएक अरेस्ट के चलते सरोज खान का निधन हुआ। सरोज खान को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, उन्हें छुट्टी मिल गई थीं। 

सरोज खान का कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। सरोज खान काफी वक्त डायबिटीज से भी जूझ रही थीं। सरोज खान का असली नाम निर्मला किशनचंद्र संधु सिंह नागपाल था। उनका जन्म साल 1948 में हुआ था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर