एक साल के हुए शाहिद कपूर- मीरा राजपूत के बेटे जैन, मां ने शेयर की ये खास फोटो

बॉलीवुड
Updated Sep 05, 2019 | 21:03 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के बेटे जैन 5 सितंबर को एक साल के हो गए हैं। इस मौके पर मीरा राजपूत ने बहुत खास फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

Mira Rajput with Son Zain
Mira Rajput with Son Zain 

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के बेटे जैन आज यानी 5 सितंबर को एक साल के हो गए हैं। जैन के जन्मदिन को लेकर उनके पेरेंट्स काफी एक्साइटेड थे और बहुत दिनों से इसकी तैयारियों में जुटे थे। जैन की मां और शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में जैन के बर्थडे की तैयारियों की फोटो शेयर की थी।

जैन आज एक साल के हो गए हैं और जाहिर है कि यह दिन शाहिद- मीरा दोनों के लिए काफी स्पेशल है। इस खास दिन पर मीरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में जैन की फोटो शेयर की है जो काफी क्यूट है। मीरा ने जो फोटो शेयर की है उसमें जैन बैठे हुए नजर आ रहे हैं हालांकि उनका चेहरा इस फोटो में नहीं दिख रहा। जैन जिस कमरे में बैठे हैं वो पूरी तरह से सजा हुआ है और उनकी सामने वाली दीवार पर 'Zain' लिखा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

इससे पहले बुधवार को मीरा ने इंस्टाग्राम पर जैन के बर्थडे की तैयारियों की फोटो शेयर की थी जिसमें स्ट्रीमर्स नजर आ रहे थे। इस फोटो को शेयर करते हुए मीरा ने लिखा था 'खुद करें बर्थडे की तैयारी।' हाल ही में कपल ने अपनी बेटी मीशा का तीसरा जन्मदिन सेलिब्रेट किया था और इस दौरान मीरा ने मीशा की पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'आई लव यू माइ स्वीटहार्ट। हैप्पी बर्थडे मेरी परी मीशा। मैं तुम्हारी खुशी के लिए दुआ करती हूं। भगवान हमेशा तुमपर आशीर्वाद बनाए रखे। हमारी जिंदगी की रोशनी बने रहने के लिए शुक्रिया।' 

बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा ने 7 जुलाई 2015 को गुरुग्राम में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। दोनों की शादी बहुत चर्चा रही थी क्योंकि मीरा फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखतीं और उम्र में शाहिद से करीब 13 साल छोटी हैं। शादी के साल 2016 में अगस्त महीने में उनकी बेटी मीशा का जन्म हुआ। इसके बाद साल 2018 में उनके बेटे जैन का जन्म हुआ।

 

he couple married at a private ceremony in Gurgaon on 7 July 2015

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर