Shashank Khaitan Twitter: शशांक खेतान ने छोड़ा ट्विटर, जानें क्यों धड़क के डायरेक्टर ने लिया ये फैसला

Director Shashank Khaitan Deactivates Twitter Account : फिल्ममेकर शशांक खेतान ने अपने ट्विटर छोड़ने के डिसीजन से सबको हैरान कर दिया है...

dhadak & badrinath ki dulhania director Shashank Khaitan deactivates Twitter account
धड़क के प्रमोशन के दौरान ईशान, जान्हवी और शशांत खेतान।  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • शशांक खेतान ने अपने एक डिसीजन से सबको हैरान कर दिया है।
  • शशांक ने सोमवार को ट्विटर छोड़ने का फैसला कर अपना अकाउंड डिएक्टिवेट कर दिया है।
  • शशांक ने ट्विटर छोड़ने के पीछे का कारण भी बताया है।

धड़क, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी फिल्में बना चुके फिल्ममेकर शशांक खेतान ने अपने एक डिसीजन से सबको हैरान कर दिया है। शशांक खेतान ने सोमवार को ट्विटर छोड़ने का फैसला किया और इसकी अनाउंसमेंट के साथ उन्होंने कारण भी बताया है। फिल्म निर्माता ने ट्विटर को नफरत और नकारात्मकता फैलाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बताकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। 
शशांक खेतान ने ट्वीट कर लिखा, 'बहुत हुआ ट्विटर का साथ... नफरत और नकारात्मकता को पैदा करने के लिए ये सिर्फ एक प्रजनन मैदान। बहुत दुख की बात है कि इतने शक्तिशाली मंच को एक बेहतर दुनिया बनाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। हमेशा शांति और प्रेम की प्रार्थना करूंगा... मैं अपना अकाउंड डीएक्टिवेट कर रहा हूं।' 
ट्विटर डिलीट पर इंस्टाग्राम पर लिखा ये पोस्ट
फिल्ममेकर शशांक खेतान ने अपने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। शशांक ने इस शेयर करते लिखा, 'फाइनली मैंने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है। मैं निश्चित रूप से महत्वहीन हूं फैन्स के मामले और मंच तक पहुंचने के लिए, लेकिन मेरा मानना है कि हर आवाज महत्वपूर्ण है। उम्मीद करूंगा कि ऐसे शक्तिशाली प्लेटफॉर्म का निर्माण किया जाए। जहां पर प्यार और खुशियां बांटी जा सकें। हमेशा शांतिपूर्ण दुनिया के लिए प्रार्थना करूंगा।'


बाहशाह ने किया समर्थन
शशांक के फैसले के प्रति रैपर बादशाह ने अपना समर्थन किया है। डायरेक्टर के पोस्ट पर बादशाह ने लिखा कि इन दिनों पूरी दुयिया ही सोशल मीडिया बन गई है। वर्कफ्रंट की बात करें तो शशांक जल्द वरुण धवन के साथ मिस्टर लेले नाम की फिल्म बनाने वाले हैं। हालांकि, घोषणा के तुरंत बाद ही फिल्म को रोक फिलहाल दिया गया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर