सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से सभी सदमे में हैं। अब फिल्ममेकर शेखर कपूर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। शेखर कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत को अपने सबसे मचअवेटेड प्रोजेक्ट पानी के लिए साइन किया हुआ है। अब सुशांत की मौत के बाद वो सदमे हैं। शेखर कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने श्रद्धांजलि ट्वीट में इस बात का खुलासा किया है कि कुछ लोग सुशांत सिंह राजपूत को लगातार नीचे दिखाने में लगे हुए थे। इसी वजह से सुशांत बहुत दर्द में थे और वो उनके कंधे पर सिर रखकर रोए थे।
शेखर कपूर ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं उस दर्द को जानता हूं जिससे तुम गुजर रहे थे। मैं उन लोगों की कहानी जानता हूं जिन्होंने तुम्हें बहुत बुरी तरह से नीचा दिखाया और तुम मेरे कंधे पर सिर रख रोए...। काश मैं पिछले 6 महीने वहां तुम्हारे पास होता...। काश कि तुमने मुझसे संपर्क किया होता। जो तुम्हारे साथ हुआ वो उनका कर्म था तुम्हारा नहीं। #SushantSinghRajput'
सुशांत सिंह राजपूत को रविवार दोपहर उनके मुंबई स्थित घर पर मृत पाया गया। पुलिस के मुताबिक ये आत्महत्या का मामला है। आज सुशांत का अंतिम संस्कार मुंबई में उनके परिवार मौजूदगी में किया जाएगा।
आपको इस तरह से नहीं जाना चाहिए था: शेखर कपूर
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के दिन भी शेखर कपूर ने उनको श्रद्धांजलि दी थी। शेखर ने लिखा, 'डियर सुशांत, आपको और बहुत कुछ ऑफर करना था। शायद दुनिया आपकी मान्यताओं पर निर्भर नहीं थी। आपको इस तरह से नहीं जाना चाहिए था। लेकिन आप एक युवा शरीर में बुद्धिमान आत्मा थे। अक्सर इन्हें स्वर्ग भी संभाल नहीं पाता है...।'
शेखर ने की थी सुशांत के हार्डवर्क की तारीफ
शेखर कपूर बहुत टाइम पहले सुशांत सिंह राजपूत साथ में फिल्म पानी बनाने वाले थे। हालांकि साल 2015 में यशराज फिल्म्स ने बतौर प्रोड्यूसर फिल्म से हाथ पीछे खींच लिए थे। इसके बाद ये फिल्म बीच में ही अटक गई। शेखर ने इसके बारे में लिखा था, 'मैं भी उसी तरह तहस-नहस हो गया हूं जैसे तुम फिल्म पानी ना बनने के वक्त हुए थे। सुशांत मैंने कभी ऐसे एक्टर से नहीं मिला जो प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए इतनी खरतनाक तैयारी करते हैं जैसे कि तुमने की।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।