Emergency: कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' में अटल बिहारी वाजपेयी का रोल निभाएंगे श्रेयस तलपड़े, सामने आया फर्स्ट लुक

Shreyas Talpade as atal bihari vajpayee: बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की पूरी कास्ट का खुलासा धीरे धीरे हो रहा है। इस फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का रोल श्रेयस तलपड़े निभाएंगे। उनका फर्स्ट लुक सामने आ गया है।

Shreyas Talpade as atal bihari vajpayee
Shreyas Talpade as atal bihari vajpayee 
मुख्य बातें
  • फिल्म इमरजेंसी से सामने आया श्रेयस तलपड़े का फर्स्ट लुक।
  • अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में नजर आएंगे श्रेयस तलपड़े।
  • पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आईं कंगना रनौत।

Shreyas Talpade as atal bihari vajpayee: बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी इन दिनों चर्चा में है। हाल ही में इस फिल्म की घोषणा हुई थी जिसमें कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। सबसे पहले फिल्म से कंगना रनौत का लुक सामने आया था। अब फिल्म की पूरी कास्ट का खुलासा धीरे धीरे हो रहा है। इस फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का रोल श्रेयस तलपड़े निभाएंगे। उनका फर्स्ट लुक सामने आ गया है।

आज इस फिल्म से श्रेयस तलपड़े का लुक जारी हुआ है। श्रेयस तलपड़े इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाएंगे। पोस्टर में श्रेयस काफी हद तक अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नजर आ रहे हैं। उनका कुर्ता, हेयर स्टाइल जब अटल जी जैसा नजर आ रहा है। 

अनुपम खेर निभाएंगे जेपी का रोल

हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता अनुपम खेर, कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में राजनेता जयप्रकाश नारायण का किरदार निभाते नजर आएंगे। हाल ही में अनुपम खेर का भी लुक सामने आया था जिसमें वह जेपी नारायण के किरदार में काफी प्रभावशाली नजर आए थे। इस फिल्म में कंगना को इंदिरा का लुक देने का काम ऑस्कर अवॉर्ड जीते चुके मेकअप आर्टिस्ट डेविड मैलिनोवस्की ने किया है। डेविड को साल 2017 में द डार्केस्ट आवर के लिए बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल का अकादमी अवॉर्ड मिला था।    

Also Read: 'इमरजेंसी' के काले अध्याय से रूबरू होगी दुनिया, इंदिरा गांधी के रोल में छा गईं कंगना रनौत

आपातकाल पर आधारित है फिल्म

मणिकर्णिका फिल्मस  के बैनर तले 'इमरजेंसी' बन रही है और इसे कंगना ने इसे निर्देशित किया है। फिल्म का निर्माण रेणु पिट्टी और कंगना रनौत ने किया है। पटकथा और संवाद रितेश शाह के हैं। यह फिल्म आपातकाल के बारे में है, जिसे 25 जून, 1975 को दिवंगत 'पीएम इंदिरा गांधी' ने लगाया था। देश में आपातकाल 21 मार्च 1977 तक रहा था। इस आपातकाल को देश में एक काले अध्याय की तरह देखा जाता है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर