मुंबई. 31 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में अलग छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस स्मिता पाटिल की 17 अक्टूबर को बर्थ एनिवर्सरी हैं। स्मिता पाटिल ने हर तरह की फिल्मों में अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस का मुकाम हासिल किया था। स्मिता पाटिल और अमिताभ बच्चन काफी अच्छे दोस्त थे। स्मिता पाटिल ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म नमक हलाल और शक्ति में काम किया था।
लेहरें रेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में कहा था कुली फिल्म के दौरान हुए हादसे से एक रात पहले मुझे स्मिता पाटिल का फोन आया। उन्होंने मुझसे मेरी तबियत के बारे में पूछा। मैंने कहा मैं पूरी तरह ठीक हूं। बिग बी के मुताबिक स्मिता बुरी तरह घबराई हुई थीं। बिग बी के मुताबिक स्मिता पाटिल ने उन्हें बताया कि एक रात पहले मुझे एक सपना देखा जो आपके बारे में था। मैंने सोचा आपकी तबियत के बारे जानकारी लूं।
मेकअप आर्टिस्ट ने पूरी की ख्वाहिश
अमिताभ बच्चन ने इसके एक दिन बाद कुली की शूटिंग में उनके साथ जानलेवा हादसा हुआ। स्मिता पाटिल की 31 साल की उम्र में चाइल्डबर्थ कॉम्प्लिकेशंस के कारण उनकी डेथ हो गई थी। एक्ट्रेस की मौत के बाद मेकअप आर्टिस्ट दीपिक सावंत ने उनकी एक इच्छा पूरी की। स्मिता पाटिल ने एक दिन शूटिंग के दौरान एक्टर राज कुमार के मेकअप रूम में पहुंच गई। राज कुमार लेट कर मेकअप करा रहे थे। मेकअप करने का ये अंदाज स्मिता को काफी पसंद आया।
डेड बॉडी का किया मेकअप
स्मिता ने अपने मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत से ऐसे ही मेकअप करवाने की जिद की। दीपक सावंत ने उन्हें समझाया कि इससे मेकअप करने में दिक्कत होगी। स्मिता पाटिल ने दीपक सावंत से वादा लिया की वह एक दिन लेटकर मेकअप जरूर करेंगी।
13 दिसंबर 1986 को स्मिता की डेथ हो गई। स्मिता पाटिल की मौत के बाद दीपक सावंत ने ही उनकी डेड बॉडी का मेकअप किया। दीपक ने स्मिता की बॉडी को दुल्हन की तरह सजाया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।