22 साल पहले जब आधी रात को पुल पर बैठकर रोए थे सोनू सूद, मुंबई में ऐसे बीता था पहला जन्मदिन

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने हाल ही में बताया कि मुंबई में अपने पहले जन्मदिन पर वो लोखंडवाला में आधी रात को पुल पर अकेले बैठे रो रहे थे। जानें क्या थी वजह।

Sonu Sood
Sonu Sood  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • मुंबई में सोनू सूद ने ऐसे मनाया था अपना पहला जन्मदिन
  • लोखंडवाला में आधी रात को पुल पर अकेले बैठकर रोए थे सोनू सूद
  • मालूम हो कि सोनू सूद 30 जुलाई को 47 साल के हो गए हैं

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का आज जन्मदिन है और वो 47 साल के हो गए हैं। सोनू सूद ने साल 1999 में तमिल फिल्मों से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 2002 में उन्होंने फिल्म शहीद-ए-आजम से बॉलीवुड में कदम रखा था। 

सोनू सूद ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की और बताया कि 22/23 साल पहले मुंबई में उनका पहला जन्मदिन था जो काफी खराब रहा था। एक्टर ने बताया, 'मुझे याद है जब मैं पहली बार मुंबई आया था। मैं साल 1997/98 में 25 या 26 जुलाई को आया था। 30 जुलाई को मैं मुंबई में किसी को नहीं जानता था और यहां मुझे विश करने के लिए एक भी शख्स नहीं था।'

आधी रात को पुल पर बैठे थे अकेले

सोनू ने मुंबई में अपने पहले जन्मदिन को याद करते हुए बताया, 'मैं लोखंडवाला में एक पुल पर आधी रात को अकेला बैठा था और मेरी आंखों में आंसू थे। 12 बजे मेरी मां, पापा और बहन ने मुझे फोन किया और विश किया। उन्होंने पूछा कि क्या वहां तुम्हारे दोस्त हैं? मैंने कहा कि यहां मेरा कोई दोस्त नहीं है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) on

22 साल में इतनी बदली चीजें

सोनू सूद ने इस दिन को याद करते हुए कहा, 'मैं अकेला महसूस कर रहा था और मेरी आंखों में आंसू थे कि यह इतना बड़ा शहर है, यहां बहुत से लोग हैं लेकिन मुझे विश करने के लिए कोई नहीं है। तो वो ऐसा बर्थडे था जिसने मुझे सिखाया कि मुझे इतनी मेहनत करनी है कि एक दिन पूरी दुनिया मेरे साथ सेलिब्रेट करे। मुझे लगता है कि अब 22 साल बाद, वो दिन आ गया है जब पूरी दुनिया मेरे साथ इस दिन को सेलिब्रेट करेगी। यह सफर काफी स्पेशल है और मैं वो दिन हमेशा याद रखूंगा जब इस शहर में मुझे विश करने के लिए कोई नहीं था।'

मालूम हो कि सोनू सूद इन दिनों अपने नेक काम को लेकर खबरों में हैं। कोरोना वायरस के बीच उन्होंने महाराष्ट्र के प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचने में उनकी मदद की। इसके लिए उन्होंने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था। इसके अलावा सोनू सूद विदेशों से छात्रों को देश वापस लाए साथ ही अब वो 'प्रवासी रोजगार' ऐप के जरिए जरूरतमंद लोगों को रोजगार दिलवा रहे हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर