मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के बाद कंगना रनौत सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है। कंगना लगातार नेपोटिज्म और मूवी माफिया पर निशाना साध रही हैं। कंगना ने कहा है कि वह मुंबई पुलिस को बयान देना चाहती हैं। अब इस मामले में बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इसमें कंगना रनौत की मदद करने का वादा किया है।
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट में लिखा- 'कंगना रनौत के ऑफिस ने वकील ईशकरण भंडारी से संपर्क किया है। कंगना को किस तरह उनके कानूनी अधिकारों में मदद करें, इस पर मैं और ईशकरण जल्द ही मिलकर चर्चा करेंगे।'
डॉक्टर स्वामी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा- 'हम कोशिश करेंगे कि कंगना की मुंबई पुलिस के साथ मीटिंग कराई जाए। मुझे बताया गया है कि वे हिंदी सिनेमा में स्टारडम के मामले में टॉप तीन स्टार्स में से एक हैं। वहीं, हिम्मत के मामले में वे सबसे अव्वल हैं।'
ईशकरण भंडारी ने कभी किया ट्वीट
डॉक्टर स्वामी के अलावा वकील ईशकरण भंडारी ने भी सोशल मीडिया पर कंगना को मदद का वादा किया है। ईशकरण ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'डॉ स्वामी ने पहले ही कहा है कि यदि कंगना रनौत को अपना बयान दर्ज कराने के लिए कानूनी मदद की जरूरत होगी तो हम करेंगे।'
आपको बता दें कि डॉक्टर स्वामी और एडवोकेट ईशकरण भंडारी सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट तक जाने वाले हैं। दोनों ही फिलहाल इससे संबंधित दस्तावेजों की समीक्षा कर रहे हैं।
फ्लैट को सील करने की डिमांड
एडवोकेट ईशकरण भंडारी ने इससे पहले ट्वीट कर लिखा था- 'सुशांत सिंह राजपूत के मामले में बहुत से लोगों ने इंसाफ की उम्मीद छोड़ दी है। तब मैंने यह फैसला किया और कहा कि मैं कानूनी रूप से ये मामला उठाऊंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि इस मामले में सीबीआई जांच हो। इसमें सकारात्मत चीजें हो रही हैं, अभी भी लंबा सफर तय करना है लेकिन न्याय होगा।'
आपको बता दें कि कंगना रनौत ने कहा था कि पुलिस ने उनसे सुशांत आत्महत्या मामले में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था। हालांकि, वह अभी अपने मनाली स्थित घर पर हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस किसी को भेजकर उनका बयान दर्ज कर सकती है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।