3 माह से किराया नहीं दे सके Munna Bhai MBBS एक्टर Surendra Rajan, RSS ने दिया खाना तो सोनू सूद ने पहुंचाया घर

Surendra Rajan Munna Bhai MBBS Actor Reaches Hometown Satna: मुन्ना भाई एमबीबीएस में मकसूद भाई यानी अभिनेता सुरेंद्र राजन को घर पहुंचाने के लिए सोनू सूद ने आगे आकर मदद की है...

Surendra Rajan Munna Bhai MBBS Actor Get Help by Sonu Sood help And Reaches home satna
सोनू सूद और सुरेंद्र राजन।  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • सोनू सूद अब बॉलीवुड अभिनेता सुरेंद्र राजन की मदद के लिए आगे आए हैं।
  • सोनू ने सुरेंद्र राजन की मदद करते हुए उन्हें होमटाउन सतना पहुंचाया है।
  • सुरेंद्र को मुन्ना भाई एमबीबीएस में मकसूद भाई की भूमिका के लिए जाना जाता है।

कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च में लॉकडाउन शुरू हुआ था तभी से कई सेलेब्स लगातार देशवासियों की मदद कर रहे हैं। लेकिन सोनू सूद से कोई भी मेल नहीं खा पाया है। अभिनेता सोनू सूद ने अब तक हजारों प्रवासी मजदूरों को लॉकडाउन के बीच अपने घरों तक पहुंचने में मदद की है। अब हाल ही में सोनू सूद बॉलीवुड अभिनेता सुरेंद्र राजन की मदद के लिए आगे आए हैं।
अभिनेता सुरेंद्र राजन अब तक कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उनकी सबसे यादगार भूमिका मुन्ना भाई एमबीबीएस में मकसूद भाई की रही। सुरेंद्र राजन ने एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए मुंबई की यात्रा की थी, लेकिन दुर्भाग्य से लॉकडाउन के कारण वहीं फंस गए। जब सोनू सूद को उनकी इस स्थिति के बारे में पता चला, तो उन्होंने सुरेंद्र राजन की मदद की। सोनू ने 18 जून को सुरेंद्र राजन को उनके गृहनगर सतना में ड्रॉप कराया। आपको बता दें, सुरेंद्र राजन ने सोनू सूद की फिल्म आर राजकुमार में काम किया है।

घर का किराया देने के नहीं था पैसे!
मुंबई में फंसने के दौरान मुन्ना भाई एमबीबीएस के एक्टर सुरेंद्र राजन को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस बारे में बात करते सुरेंद्र राजन ने बताया कि वो अपने घर का किराया देने में असमर्थ थे और उनके मकान मालिक ने बकाया चुकाने के लिए कहा था। तब सुरेंद्र के एक स्टूडेंट ने तीन महीने के लिए 45,000 रुपये का भुगतान किया। इतना ही नहीं आरएसएस से भी सुरेंद्र को राशन की मदद मिली। 
 

सुरेंद्र राजन ने की सोनू सूद के काम की तारीफ
सुरेंद्र राजन ने अपने घर पहुंचकर एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी है। सुरेंद्र राजन ने बताया, 'सोनू सूद का काम अद्भुत है और मुझे आश्चर्य है कि एक आदमी इस तरह से काम कर रहा है। कोई भी ऐसा नहीं कर सकता जब तक कि उसके पास लोगों की मदद करने की जबरदस्त इच्छा ना हो। वो एक्स्ट्रा ऑर्डनरी काम कर रहा है और सोनू सूद जैसे लोग कम ही मिलते हैं।' 
क्या संजय दत्त ने सुरेंद्र राजन ने मांगी मदद?
सुरेंद्र राजन से जब ये पूछा गया कि क्या वह अभी भी अपने मुन्ना भाई के कोस्टार संजय दत्त के संपर्क में हैं? तब सुरेंद्र ने बताया कि हां वो अभी टच में हैं और उन्हें अपने बेटे के रूप में मानते हैं। हालांकि सुरेंद्र ने कहा, 'मैं उनसे मदद मांग सकता था, लेकिन मैं किसी पर आश्रित नहीं होना चाहता था।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर