Disha Salian Death Case Update: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death Case) की मौत मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है और इस मामले को लेकर हाल ही में महाराष्ट्र और बिहार पुलिस के बीच खासी नोंकझोंक भी चली आखिर बिहार पुलिस की संस्तुति पर ये जांच सीबीआई को मिली है वहीं कहा जा रहा है कि सुशांत की एक्स मैनेजर रही दिशा सालियान (Disha Salian) की मौत के मामले के तार भी कहीं ना कहीं सुशांत की मौत से जुड़े हैं वहीं दिशा सालियान मामले की जांच मालवणी पुलिस नहीं बल्कि चारकोप पुलिस करेगी ऐसा कहा जा रहा है।
बिहार पुलिस ने आरोप लगाया था कि दिशा सालियन की कथित आत्महत्या का मामला सुशांत की मौत से जुड़ा हो सकता है ऐसे में दिशा मामले में पुलिस विभाग ने ये कदम उठाया है और जांच अब चारकोप पुलिस कर रही है वो दिशा सालियान के घर शनिवार को पहुंची थी और मामले की जांच शुरु की है।
वहीं दिशा सालियन की मौत मामले में मुंबई पुलिस की चूक सामने आ रही है अभी दिशा सालियन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में 'टाइम्स नाउ' को कुछ अहम जानकारियां मिली थीं जो इस केस में मुंबई पुलिस की खामियों और लापरवाही को उजागर करती हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दिशा की मौत के दो दिन बाद शव परीक्षण किया गया था और साथ ही इसकी वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी भी नहीं की गई।
दिशा सालियन ने पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सालियन ने 8 जून की रात को मुंबई के मलाड में अपने अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। चौंकाने वाली बात यह है कि इसके कुछ ही दिन बाद सुशांत भी 14 जून को बांद्रा इलाके में अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। दोनों मौतों के बीच एक कड़ी होने की आशंका जताई जा रही है।
टाइम्स नाउ को सालियन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कुछ अन्य विवरण मिले हैं, जो मुंबई पुलिस द्वारा मामले को संभालने के तरीके पर सवालिया निशान खड़ा करते हैं।
महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व प्रबंधक दिशा सलियन ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनके साथ बलात्कार किया गया और उनकी हत्या कर दी गई। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, राणे ने आरोप लगाया कि दिशा की ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चलता है कि उसके निजी अंगों पर चोट के निशान थे। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार दिशा और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामलों में दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा,'कुछ प्रकार का भ्रष्टाचार है, जिसमें राज्य सरकार शामिल है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।