बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून के मुंबई के अपने घर में खुदकुशी कर ली थी। इस खबर पर सभी स्तब्ध रह गए क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत की पिछली फिल्म छिछोरे को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था। अब उनके सुसाइड केस में सलमान खान, करण जौहर, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर समेत 8 लोगों पर बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में IPC की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहम मुकदमा दर्ज किया गया है। ये मुकदमा वकील सुधीर कुमार ओझा ने दर्ज कराया है।
दरअसल बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत पिछले कुछ समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे जिसकी वजह थी उनके पास फिल्में न होना। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कुछ समय पहले ट्वीट किया था कि साजिश के तहत सुशांत सिंह राजपूत को पिछले 6 महीनों में कई फिल्मों से बाहर कर दिया गया जिससे वह बुरी तरह टूट गए थे।
वहीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे भी भड़के थे और उन्होंने निर्माताओं के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही थी।
बताया जा रहा था कि एक बड़े प्रोड्यूसर से झगड़े के बाद गुटबाजी करके सुशांत सिंह राजपूत को कई प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया। वहीं सोशल मीडिया पर कई लोग कह रहे हैं कि करण जौहर, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर, टी-सीरीज के प्रोडक्शन हाउस ने सुशांत सिंह राजपूत को बैन कर दिया और उनके सामने अब अब वेब सीरीज या टीवी शो करने का ही विकल्प बचा था। इसके बाद से कई जगह से मांग उठ रही थी कि बॉलीवुड के इन लोगों पर मामला दर्ज होना चाहिए।
छोटे पर्दे से बॉलीवुड में छाए थे सुशांत सिंह राजपूत
बिहार में जन्म सुशांत सिंह राजपूत ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पाया कि इस फील्ड से ज्यादा दिलचस्पी उनकी अभिनय और डांस में है। उन्होंने तीसरे साल के बाद डिग्री वहीं छोड़ दी और अपनी इस मंजिल की तलाश शुरू कर दी। उनका बड़ा ब्रेक एकता कपूर का शो पवित्र रिश्ता था जिसमें वह मानव के लीड रोल में थे। ढाई साल इस शो से जुड़े रहने के बाद उन्होंने 2013 में बॉलीवुड में डेब्यू किया काई पो चे से। इसके बाद वह पीके, राब्ता, धोनी जैसी फिल्मों में दिखे। 2019 में उनकी आखिरी फिल्म छिछोरे रिलीज हुई थी जो सुपरहिट रही। 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा में अपने घर में आत्महत्या कर ली जिसकी वजह काम न मिलने से डिप्रेशन बताई जा रही है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।