पांच करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पर तापसी पन्नू ने तोड़ी चुप्पी, लिखा- 'इतनी सस्ती नहीं हूं'

Taapsee Pannu Tweets: आयकर विभाग के छापे के बाद तापसी पन्नू ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। तापसी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं। तापसी ने लिखा, मैं इतनी सस्ती नहीं हूं।

Taapsee Pannu
Taapsee Pannu 
मुख्य बातें
  • तापसी पन्नू के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है।
  • छापे के बाद पहली बार तापसी पन्नू ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
  • तापसी पन्नू ने ट्वीट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को जवाब दिया है।

मुंबई. तापसी पन्नू के घर पर आयकर का छापा पड़ा है। आयकर विभाग के मुताबिक तापसी पन्नू के घर से पांच करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ है। अब तापसी ने छापे के बाद पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। 

तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक तीन ट्वीट्स किए हैं। तापसी ने पहले ट्वीट में लिखा- 'तीन दिन की खोज के बाद तीन बड़ी बातें- पहली जिस कथित बंगले की बात हो रही है, जिसके चाभी मेरे पास है वह पेरिस में हैं, क्योंकि गर्मियों की छुट्टियां आ रही है।' 

तापसी पन्नू ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, पांच करोड़ की कथित रसीद, जिसे मेरे खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है और भविष्य में परेशान करने के लिए क्योंकि, मैंने वह पैसे मना लेने से पहले मना कर दिया था।'

Image

तापसी ने लिखा- 'इतनी सस्ती नहीं हूं'
तापसी पन्नू आखिर में लिखती हैं, 'माननीय वित्त मंत्री के मुताबिक साल 2013 की रेड से जुड़ी मेरी यादें। तापसी ट्वीट के बाद आखिर में लिखा- अब इतनी सस्ती नहीं हूं।' 

एक्ट्रेस द्वारा पांच करोड़ रुपए की नकद प्राप्ति के साक्ष्य बरामद किए गए हैं । तापसी पन्नू के अलावा फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के घर और 
ऑफिस में 350 करोड़ रुपए की कर चोरी का मामला सामने आया है। 

वित्त मंत्री ने दिया था ये बयान 
निर्मला सीतारमण ने कहा कि जब यह (छापे) एक सरकार के दौरान होता है, तो यह ठीक है जब इस सरकार के दौरान होता है, तो यह ठीक नहीं है। वही लोग 2013 में भी छापे मारे गए थे, तब वो मुद्दा नहीं था, लेकिन अब यह एक मुद्दा है। 

वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार में किसी के साथ राजनीतिक प्रतिशोध के साथ कार्रवाई नहीं की जा रही है।जिन लोगों के खिलाफ सबूत मिल रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर