गणेश चतुर्थी पर तैमूर ने बनाए खास गणेश जी, करीना समेत इन तमाम सेलेब्स ने फैंस को दी बधाई

आज 22 अगस्त को देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी समेत तमाम सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए फेंस को बधाई दी।

Amitabh Bachchan and Hema Malini
Amitabh Bachchan and Taimur Ali Khan  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • आज 22 अगस्त को देशभर में गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है
  • गणेश चतुर्थी के मौके पर करीना कपूर खान के बेटे तैमूर ने खास गणपति बनाए
  • गणेश चतुर्थी के मौके पर अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी समेत तमाम सेलेब्स ने फैंस को दी बधाई

आज यानी 22 अगस्त को देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। हालांकि इस साल कोरोना वायरस के चलते इस पर्व बप्पा का स्वागत साल की तरह नहीं किया गया लेकिन भक्तों में जोश की कोई कमी नहीं है। इस मौके पर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को बधाई दी। 

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने इस मौके पर अपनी थ्रोबैक तस्वीरें पोस्ट कीं जिनमें वो गणपति जी के सामने नतमस्तक होकर चरण स्पर्श करते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर उन्होंने लिखा, 'गणपति बप्पा मोरेया'। वहीं एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी अपने बेटे तैमूर अली खान की फोटो शेयर की जिसमें वो लीगो गणेश जी के सामने हाथ जोड़े बैठे हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर करीना ने लिखा, 'इस साल गणपति सेलिब्रेशन हर साल से थोड़ा अलग होगा लेकिन तैमूर ने हमारे लिए सुंदर गणेश जी बनाए। आप सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई। आप सभी की शांति, सेहत और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

वहीं हेमा मालिनी ने भी गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश जी की तस्वीरें पोस्ट कर उन्हें सबसे प्रिय बताया। उन्होंने पोस्ट कर फैंस के लिए सुख- समृद्धि की कामना करते हुए लिखा, 'इस गणेश चतुर्थी पर आप सभी को स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि की प्राप्ति हो और बुराईयों से बचाव हो।' 

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने भी इस मौके पर फैंस को बधाई देते हुए ट्वीट किया। कंगना ने ट्वीट कर लिखा, ''गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं'। अजय देवगन ने एक वीडियो ट्वीट कर फैंस को बधाई दी और लिखा, 'गणपति बप्पा मोरेया।' तो वहीं उनकी पत्नी और एक्ट्रेस काजोल ने ट्वीट किया, 'इस साल हमे जरूरत है कि 'दुख हर्ता' हमारी सभी परेशानियां दूर करें और बेहतर समय आए। सभी के लिए सुरक्षा और शांति की दुआ। हैप्पी गणेश चतुर्थी।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Neil Nitin Mukesh (@neilnitinmukesh) on

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर में गणपति की स्थापना की। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर लिखा, 'गणपति बप्पा मोरेया।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर