Masakali 2.0 Song Controversy: फिल्म 'दिल्ली 6' के गाने 'मसक्कली' का नया वर्जन रिलीज होते ही विवादों में आ गया। इस ओरिजनल गाने के कम्पोजर एआर रहमान और गीतकार प्रसून जोशी इससे नाखुश नजर आए हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर गुस्सा जाहिर किया है। एआर रहमान ने ट्वीट कर फैंस से ओरिजिनल गाना सुनने की अपील की है।
रहमान ने लिखा है कि कोई शॉर्टकट नहीं है। कई कई रात नींद खराब कर, बार-बार लिखा गया। 200 से अधिक संगीतकारों, 365 दिनों के क्रिएटिव ब्रेनस्टोमिर्ंग की वजह से ऐसा संगीत बनता है जो पीढ़ियों तक चलता है। वहीं प्रसून जोशी भी मसक्कली के नए वर्जन से नाराज दिखे।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- दिल्ली 6 के लिए मसकली सहित लिखा गया हर गाना दिल के काफी करीब है। मुझे उम्मीद है फैंस भी ओरिजिनल गाने को ही पसंद करेंगे। बता दें कि 'मसक्कली' के नए वर्जन को तनिष्क बाग्ची ने रीक्रिएट किया है और इसे आवाज दी है तुलसी कुमार और सचेत टंडन ने।
एआर रहमान इस ओरिजिनल गाने के कम्पोजर हैं और इसे गाया था मोहित चौहान। वहीं इसके बोल लिखे है प्रसून जोशी ने और इसे फिल्माया गया था सोनम कपूर और अभिषेक बच्चन पर।
मसक्कली 2.0 को बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया पर फिल्माया गया है। दोनों सितारे बीते साल डायरेक्टर मिलाप मिलन जावेरी की फिल्म मरजावां में साथ नजर आए थे। यह मसाला फिल्म दर्शकों द्वारा पसंद की गई थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।