मुंबई. 90 के दशक में ऐश्वर्या राय और मनीषा कोइराला का पूरी फिल्म इंडस्ट्री में बोलबाला था। मनीषा कोइराला ने साल 1991 में आई फिल्म सौदागर से डेब्यू करने के बाद कुछ ही वक्त में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस थी। वहीं, मिस वर्ल्ड जीतने के बाद ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के चर्चे पूरी दुनिया में थे। इस दशक में दोनों की कैटफाइट भी बेहद चर्चा में रही थी।
ऐश्वर्या राय बच्चन और मनीषा कोइराला के बीच लड़ाई के वजह थे एक्टर और मॉडल राजीव मूलचंदानी। राजीव मूलचंदानी उस समय ऐश्वर्या को डेट कर रहे थे। हालांकि, ऐश्वर्या ने आरोप लगाया था कि राजीव ने मनीषा के लिए उन्होंने एक्ट्रेस को छोड़ दिया था।
1999 में एक मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने कहा था, '1994 की शुरुआत में एक मैगजीन ने एक खबर छापी कि राजीव ने मुझे मनीषा के लिए छोड़ दिया। जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैंने राजीव को कॉल किया कि यह सब क्या है। राजीव मेरा अच्छा दोस्त था और कुछ नहीं।'
राजीव ने किया था कॉल
ऐश्वर्या राय आगे कहती हैं, 'मैंने उससे कहा कि मैं उसकी लव स्टोरी के बीच में नहीं आना चाहती हूं। दो महीने बाद वे एक-दूसरे को नहीं देख रहे थे। मनीषा हर दूसरे महीने नए-नए शख्स को देखती थीं।'
ऐश्वर्या आगे कहती हैं, 'वक्त आगे गुजरा। साल 1994 में मैंने मिस वर्ल्ड जीता और अगले साल भारत आई थी। इसी साल मैंने तमिल में फिल्म 'बॉम्बे' देखी और मुझे बेहद पसंद आई थी। मैं एक अप्रैल को बॉम्बे पहुंची थी और इसी दिन राजीव ने मुझे कॉल किया।'
रोते ही ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या आगे कहती हैं, 'मैंने राजीव को बताया कि मनीषा फिल्म में बेहद अच्छी लग रही थी। मैं बधाई देने के लिए फूलों का गुलदस्ता भेजने वाली थी। राजीव हंसे और कहा कि तुम पेपर पढ़ती हो या नहीं? मनीषा ने दावा किया है कि उसे कुछ लव लेटर्स मिले हैं जो मैंने तुम्हे लिखे हैं।'
बकौल एक्ट्रेस, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा था। यह मेरे लिए गहरे सदमे की तरह था। अगर इस आर्टिकल में जरा भी सच्चाई थी तो यह जुलाई 1994 में ही क्यों नहीं सामने आया? इसपूरे एपिसोड ने उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया और वह कई दिनों तक रोती रहीं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।