पिछले शुक्रवार दो बड़ी बॉलीवुड फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी और पंगा रिलीज हुई। वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की स्ट्रीट डांसर 3डी में जहां डांस का महासंग्राम दिखाय गया, वहीं कंगना रनौत की पंगा एक प्लेयर की कहानी थी, जो किसी वजह से गेम छोड़ देती है। दोनों ही फिल्मों को अच्छे रिव्यू मिले। लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में पंगा काफी पिछड़ गई। इन फिल्मों पर तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर का भी असर पड़ा।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दोनों फिल्मों के पहले हफ्ते के कलेक्शन की जानकारी दी। स्ट्रीट डांसर 3डी शुक्रवार को 10.26 करोड़ रुपए, शनिवार को 13.21 करोड़ रुपए, रविवार को 17.76 करोड़ रुपए, सोमवार को 4.65 करोड़ रुपए, मंगलवार को 3.88 करोड़ रुपए, बुधवार को 3.58 करोड़ रुपए और गुरुवार को 3.43 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म अब तक कुल 56.77 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। लेकिन पहले हफ्ते में ही फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई है। मल्टीप्लेक्स की बजाए सिंगल स्क्रीन में फिल्म अच्छा कर रही है।
वहीं पंगा की अगर बात करें तो पहला हफ्ता फिल्म के लिए कुछ खास नहीं रहा। पारिवारिक फिल्म होने के बाद भी पंगा सिर्फ मेट्रो सिटी तक ही सीमित रह गई। फिल्म ने शुक्रवार को 2.70 करोड़ रुपए, शनिवार को 5.61 करोड़ रुपए, रविवार को 6.60 करोड़ रुपए, सोमवार को 1.65 करोड़ रुपए, मंगलवार को 1.65 करोड़ रुपए, बुधवार को 1.62 करोड़ रुपए और गुरुवार को 1.53 करोड़ रुपए कमाए। पंगा का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक 21.36 करोड़ रुपए ही हो पाया।
दोनों फिल्मों पर तान्हाजी भारी पड़ी और ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई। 10 जनवरी से लेकर अपने तीसरे गुरुवार तक फिल्म ने 237.87 करोड़ रुपए कमा डाले। तान्हाजी पहले से ही स्ट्रीट डांसर 3डी और पंगा के लिए कॉम्पीटिशन बनी हुई थी। वही इस शुक्रवार तीन और फिल्में सैफ अली खान की जवानी जानेमन, हिमेश रेशमिया की हैप्पी हार्डी एंड हीर और मलाला यूसुजई पर बनी फिल्म गुल मकई रिलीज हुई हैं। देखना होगा कि इन फिल्मों के आगे स्ट्रीट डांसर 3डी और पंगा टिक पाती हैं या नहीं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।