Hrithik Roshan-Tiger Shroff Starrer War Movie Best Dialogues: बॉलीवुड के दो एक्शन स्टार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ एक साथ स्क्रीन पर आए तो सिनेमाघरों में फैंस का रोमांच देखने लायक था। वॉर का सुबह नौ बजे का शो भी खचाखच भरा था। लाइन में लगकर फैंस सिनेमाघरों में दाखिल हो रहे थे। दांतों तले उंगली दबाने वाले स्टंट, शानदार एक्शन से भरी इस फिल्म के डायलॉग भी काफी असरदार रहे। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद निर्देशित यह फिल्म सीधे दर्शकों के दिलों में उतरी। कई ऐसे मौके आए जब फैंस ने सीटियां मारीं, तालियां बजाईं।
यह पूरी तरह एक मसाला फिल्म है जिसमें ऋतिक और टाइगर की जंग है। फिल्म की कहानी में एक नहीं कई ट्विस्ट हैं और इतने ट्विस्ट के बाद भी कहानी में भटकाव नहीं है। हर सीन अगले सीन के प्रति उत्सुकता जगाता है। इस फिल्म में कई स्टंट ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने खुद ही किए हैं। शूटिंग दुनिया के कई देशों में हुई है। दर्शक सिनेमाघरों में बैठे बैठे कई देशों की यात्रा कर लेते हैं। अब्बास टायरवाला के डायलॉग्स ने फिल्म में अलग तरह की जान फूंकी है।
जन्नत की डेसक्रिप्शन सुनकर मुझे भी फना होने का मन करता है- ऋतिक रोशन।
यू लव हिम खालिद, देश से ज्यादा नहीं- आशुतोष राणा/टाइगर श्रॉफ
क्यों मैं गोली चलाने के बाद ही पूछूंगा- टाइगर श्रॉफ
लोग एक बार अग्नि परीक्षा देते हैं लेकिन ये सोल्जर रोज अग्नि परीक्षा देने को तैयार है- आशुतोष राणा
बहुत बारीक धागे से बंधे हो- आशुतोष राणा
आदमी पहाड़ से टकरा सकता है लेकिन अपनी परवरिश से नहीं- ऋतिक रोशन
मैं गलत था लेकिन गलत होने पर इतना गर्व आज तक नहीं हुआ- ऋतिक रोशन
अब तेरी दावत हिंदुस्तान में होगी- ऋतिक रोशन
भूख तो बिलकुल नहीं है, लेकिन बुलाने का शुक्रिया।
हम भी अजीब हैं, पहले पत्थर को भगवान मानते हैं और जब वह टूटता है तो कहते हैं खुदा टूट गया- ऋतिक रोशन।
कोई तो बात है इस चेहरे में, हर कोई वफादारी की उम्मीद करता है- टाइगर श्रॉफ
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।