Ranbir Kapoor And Shraddha Kapoor Film Update: बॉलीवुड सेलेब्स रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म के सेट पर आज एक ऐसा हादसा हुआ जिसकी वजह से या दोनों सितारे सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल यह दोनों सितारे फिलहाल लव रंजन की आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। लव रंजन की फिल्म की शूटिंग मुंबई के गोरेगांव में स्थित रॉयल पाम में चल रही थी। इस दौरान इस फिल्म के सेट पर कुछ वर्कर्स आ गए और हंगामा मचाने लगे। दरअसल यह वर्कर्स इस फिल्म के पहले गाने की शूटिंग के दौरान काम कर चुके हैं। इस गाने की शूटिंग अक्टूबर 2021 में मुंबई के कांदिवली में हुई थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान यह वर्कर्स अंदर घुस कर यह दावा करने लगे कि तकरीबन 350 लोगों को अब तक उनका पेमेंट नहीं मिला है। जिसकी वजह से फिल्म के सेट पर जमकर बवाल मचा।
ई टाइम्स की एक खबर के अनुसार, यह हंगामा इतना बढ़ गया था कि पुलिस को बुलाना पड़ा था। पुलिस के आने के बाद कुछ वर्कर्स को आरे पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहां यूनियन इन वर्कर्स को छुड़ाने के लिए पहुंच गए थे। एक सूत्र ने बताया कि यह वर्कर्स ज्यादा आक्रामक तो नहीं थे लेकिन फिर भी बवाल मच गया था। जैसे ही इन वर्कर्स को पुलिस स्टेशन ले जाया गया वैसे ही कुछ समय बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई थी। कहा जा रहा है कि इन वर्कर्स को तकरीबन 1 करोड़ 22 लाख का पेमेंट अब तक नहीं मिला है। इससे पहले लव फिम्स ने फिल्म स्टूडियो सेटिंग एंड अलाइड मजदूर यूनियन जनरल सेक्रेटरी गणेश्वरलाल श्रीवास्तव को रेस्पॉन्ड करते हुए FWICE को एक पत्र लिख कर बताया था कि वह किसी नॉन-पेमेंट के लिए जिम्मेदार नहीं हैं क्योंकि उन्होंने प्रोडक्शन डिजाइनर दीबंकर दासगुप्ता को जितना पेमेंट करना चाहिए था उतना कर दिया था।
दीबंकर दासगुप्ता ने ई टाइम्स से बात करते हुए यह बताया कि अगर उनकी गलती होती तो क्या वह लव रंजन के साथ शूटिंग कर रहे होते। क्योंकि वह फिलहाल रणबीर और श्रद्धा के सेट पर ही काम कर रहे हैं। दीबंकर ने बताया कि जयशंकर और गौतम नाम के लोग इस गड़बड़ी की वजह हैं। दीबंकर दासगुप्ता ने बताया कि उन्होंने हाइपरलिंक नाम की एक कंपनी के दो लोग जयशंकर और गौतम के साथ एक एग्रीमेंट किया था। बाद में उन्हें पता चला कि जयशंकर और गौतम ने प्रशांत विचारे नाम के एक इंसान के साथ आउटसोर्स किया था। उन्होंने बताया कि वह जयशंकर और गौतम के साथ कई प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं। यहां तक कि उन्होंने लव रंजन के साथ भी काम किया है।
उन्होंने कहा कि ऐसे में उन्हें कैसे पता चलेगा कि उन दोनों ने भी किसी और को आउटसोर्स किया था। इसके साथ दीबंकर ने यह भी बताया कि इन दोनों लोगों ने उन्हें लूप में नहीं रखा था। उन्होंने बताया कि जयशंकर और गौतम ने उन्हें बाद में बताया था कि उनका तकरीबन एक करोड़ का ओवर बजट हो गया है। इसके बाद दीबंकर ने कहा कि 'क्या ऐसा हो सकता है कि कोई एक करोड़ के ओवर बजट पर चला जाए और प्रोजेक्ट में अपने से ऊपर इंसान को ना बताए'। दीबंकर ने यह भी बताया कि ऐसा कोई काम नहीं किया गया था जिसकी वजह से एक करोड़ का ओवर बजट हो जाए। उन्होंने यह कहा कि वह अपने बैंक अकाउंट भी दिखा सकते हैं और यह साबित कर सकते हैं कि उनकी तरफ से कोई गड़बड़ी नहीं हुई है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।