Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 1: यशराज फिल्म्स की पहली पुस्तक 'पृथ्वीराज रासो' पर आधारित है जिसका निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। 300 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म में महल से लेकर दरबार और बाजार के सेट बनाने में 35 करोड़ रुपए लगे हैं। इसके अलावा वॉर सीक्वेंस की शूटिंग करने में 10 से 12 दिन लगे हैं। इस फिल्म में पृथ्वीराज और संयोगिता की प्रेम कहानी को बेहद खूबसूरती के साथ दिखाया जाएगा। फिल्म में 1191 और 1192 में पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच हुए तराइन के युद्ध को भी दिखाया जाएगा। यहां जानिए फिल्म का रिव्यू, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लेकर हर जानकारी।