रवीना टंडन: पानी के बीच शूट किए गए गानों की बात होती है तो अक्षय कुमार और रवीना टंडन की फिल्म मोहरा का गाना 'टिप टिप बरसा' याद आता है। इस गाने में पीली साड़ी पहने रवीना बेहद हॉट नजर आई थीं। कहा जाता है कि ये सुपरहिट सॉन्ग तेज बुखार और पीरियड्स में रवीना टंडन ने शूट किया था।