देशभर में धूमधाम से रामनवमी मनाई जा रही है। इस मौके पर कई बॉलीवुड स्टार्स मातारानी के पंडाल में पहुंचे। दरअसल मुंबई के अलग अलग पंडालों में माता के दर्शन के लिए सितारे लगातार दुर्गा अष्टमी और नवमीं में पहुंचे। काजोल, रानी मुखर्जी, अयान मुखर्जी, तनीषा मुखर्जी, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को जहां पहले ही अष्टमी के दिन मातारानी के दरबार में एक साथ स्पॉट किया गया था। वहीं आज रामनवमी के दौरान भी सितारे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचे। पूजा पंडाल में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर भी आए थे जिन्हें देखकर फैन्स काफी खुश हो गए। इस मौके पर रणबीर कपूर और आलिया फैन्स के साथ सेल्फी भी क्लिक कराते दिखे।