हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में आकर अपना नाम बदल लिया था। देशभक्ति वाली फिल्मों के लिए मशहूर मनोज का असली नाम हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी है।
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में आकर अपना नाम बदल लिया था। देशभक्ति वाली फिल्मों के लिए मशहूर मनोज का असली नाम हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी है।
दादा मुनी यानी अशोक कुमार ने भी अपना नाम बदला। उनका असल नाम कुमुदलाल कुंजीलाल गांगुली था। वह वकालत पढ़ने के बाद फिल्मी दुनिया में आए थे।
फिल्मों में यादगार अभिनय करने के लिए विख्यात रहे इंडस्ट्री में आने के पहले अपना नाम बदल दिया था। उनका असली नाम मुहम्मद यूसुफ खान है।
पचास और साठ के दशक की टॉप हीरोइन मीना कुमार का असली नाम महजबीन बानो था। अभिनेत्री होने के साथ-साथ वह एक उम्दा शायारा भी थीं।
अपने दौरे के जाने-माने एक्टर और डायरेक्टर गुरु दत्त कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। उनकी 'प्यासा' फिल्म को टाइम पत्रिका ने दुनिया की 100 सर्वकालिक बेहतरीन फिल्मों में जगह दी थी। गुरु दत्त का पैदाइशी नाम वसंथ कुमार शिवशंकर पादुकोण था।
सुनील दत्त फिल्मों में आने से पहले रेडियो में नौकरी करते थे। लेकिन सुनील का शौक उन्हें फिल्मी दुनिया में खींच लाया। एक्टर का असल नाम बलराज था।
नरगिस अपनी बेमिसाल एक्टिंग के लिए जानी जाती थीं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। नरगिस का पैदाइशी नाम फातिमा राशिद था।
अपनी डायलॉग डिलीवरी और स्टाइल के चलते मशहूर होने वाले एक्टर राज कुमार ने भी नाम बदला था। उनके जन्म का नाम कुलभूषण पंडित था।
कई दशकों तक अदाकारी का जादू बिखेरने वाले अभिनेता देव आनंद ने अपने नाम में बदलाव किया था। उनका पैदाइशी नाम धर्म देवदत्त पिशोरीमल आनंद था।
मधुबाला का स्टाइल और खूबसूरती बेमिसाल थी। उनकी तुलना मर्लिन मुनरो से की जाती थी। वह कम ही वक्त में अपनी छाप छोड़ने में रही थीं। मधुबाला का असल नाम मुमताज जहां देहलवी था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।