इम्तिहान 11 मार्च 1994 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। ये एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें एक्शन, ड्रामा और रोमांस भरपूर है।
इम्तिहान 11 मार्च 1994 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। ये एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें एक्शन, ड्रामा और रोमांस भरपूर है।
फिल्म में सनी देओल, रवीना टंडन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे, वहीं गुलशन ग्रोवर, शक्ति कपूर और मोहन जोशी ने सहायक भूमिका का किरदार निभाया था।
फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। 135 स्क्रीनों पर रिलीज इस फिल्म ने भारत में करीब 3 करोड़ 8 लाख रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं वर्ल्डवाइड पर लगभग 5 करोड़ 86 लाख रुपये की कमाई की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रेस में 35वें नंबर पर थी।
फिल्म के गाने आज भी लोगों के पसंदीदा गानों में से एक हैं। बता दें फिल्म में कुल आठ गाने थे, जिसमें कुछ गाने लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुए। इन गानों को कुमार सानु, अलका याग्निक, विनोद राठौड़ और अमित कुमार ने अपनी आवाज दी थी।
आपको शायद ही पता होगा कि इस फिल्म में सनी देओल के अपोजिट सैफ अली खान मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। फिल्म मेकर्स ने इससे पहले आमिर खान को अप्रोच किया था, सूत्रों के मुताबिक आपसी अनबन के कारण आमिर खान ने सनी देओल के साथ काम करने से मना कर दिया था। इतना ही नहीं अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी ने भी इस फिल्म को ठुकरा दिया था।
वहीं रवीना टंडन से पहले सनी देओल के साथ तब्बू को कास्ट किया जा रहा था, लेकिन तब्बू उन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में कुछ खास पॉपुलर नहीं थी, वहीं उस समय रवीना टंडन की खूबसूरती और एक्टिंग के लोग कायल थे। इसलिए फिल्म मेकर्स ने रवीना टंडन को मुख्य भूमिका में कास्ट किया।
बता दें इससे पहले रवीना टंडन सनी देओल के साथ साल 1993 में रिलीज क्षत्रिय में नजर आई थी। ये फिल्म रवीना टंडन के करियर की टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।