Bala Song Video: पंजाबी एक्ट्रेस के साथ आयुष्मान ने दिखाया 'बाला का सेक्सी साइड', दूसरा रीमिक्स गाना आया सामने

बॉलीवुड
Updated Oct 25, 2019 | 15:14 IST

Bala Song Naah Goriye Video: बाला का नया गाना 'ना गोरिये' रिलीज हुआ है। ये हार्डी सांधू के गाने का रीमिक्स है। इसमें आयुष्मान खुराना पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा के साथ 'सेक्सी साइड' दिखा रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म का नया गाना 'ना गोरिये' रिलीज हुआ है। जिसमें 'बाला का सेक्सी साइड' दिख रहा है। ये भी एक रीमिक्स ही है, जो पंजाबी सिंगर हार्डी संधू और स्वास्ति मेहुल ने गाया है। ये ओरिजनली भी हार्डी का ही गाना है। इस गाने में आयुष्मान के साथ पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा नजर आ रही हैं। पहले गाने में जहां आयुष्मान अपना विग संभालते हुए दिख रहे थे, वहीं 'ना गोरिये' में उनका हैंडसम लुक नजर आ रहा है। उनके साथ सोनम और हार्डी भी बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं। इस गाने को मशहूर पंजाबी गीतकार जानी ने लिखा है और B Praak ने इसे कंपोज किया है। आपको बता दें कि बाला में आयुष्मान के साथ यामी गौतम और भूमि पेडनेकर हैं। ये फिल्म 7 नवंबर 2019 को रिलीज होगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर