Jawaani Jaaneman: 9 साल बाद बड़े पर्दे पर आया Jazzy B का ये गाना, सैफ की दिखी 'जवानी' तो आलिया बनी 'जानेमन'

बॉलीवुड
Updated Jan 15, 2020 | 16:40 IST

Jawaani Jaaneman song Gallan Kardi: सैफ अली खान और आलिया फर्नीचरवाला की फिल्म जवानी जानेमन का पहला गाना 'गल्लां करदी' रिलीज हो गया है। ये Jazzy B के 9 साल पुराने गाने का रीमिक्स है।

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर के अलावा अपनी नई फिल्म जवानी जानेमन को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म से पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में सैफ उनके पिता बने हैं। इसमें पापा-बेटी की फनी स्टोरी दिखाई जाएगी, वहीं तब्बू, आलिया की मां के रूप में दिखेंगी। हाल ही में फिल्म का पहला गाना 'गल्लां करदी' रिलीज हुआ है। जिसमें सैफ अपनी 'जवानी' दिखा रहे हैं, वहीं आलिया भी हॉटनेस के मामले में कहीं कम नहीं लग रही हैं। ये गाना पंजाबी सिंगर Jazzy B के पुराने सॉन्ग 'दिल लुटेया' का रीमिक्स है। रीमिक्स को लेकर पहले ही दर्शकों के मन में काफी सवाल रहते हैं, लेकिन इस गाने ने बिल्कुल निराश नहीं किया है। बता दें कि जवानी जानेमन 31 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर