गली बॉय नेजी ने खोला राज, इस सॉन्ग को बताया अपने करियर के लिये सबसे खास

बॉलीवुड
Updated Oct 06, 2019 | 18:51 IST

मुंबई की गलियों से निकल कर रैप की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले रैपर नेजी ने हाल ही में जूम के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा 'आफत' सॉन्ग उनके लिये हमेशा खास रहेगा।

बॉलीवुड के मशहूर रैपर्स में शुमार नेजी यानी नावेद शेख ने हाल ही में जूम से एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उनके पहले सॉन्ग 'आफत' ने उनकी जिंदगी बदल कर रख दी। उन्होंने कहा कि 'आफत' मेरा पहला सॉन्ग था जिसके बाद मेरे करियर का सफर शुरू हुआ। नेजी ने आगे बताया कि मैं इस बात को हमेशा मानता हूं की मेरे पहले सॉन्ग 'आफत' ने मुझे लॉन्च पैड दिया जिसके बाद वो इस मुकाम तक पहुंच पाये हैं। हालांकि वो अभी भी करियर में बहुत कुछ अचीव करना चाहते हैं। नेजी के हिसाब से 'आफत' सॉन्ग उनके लिये हमेशा स्पेशल रहेगा जिसे उन्होंने रिकार्ड कर के सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। जिसके बाद वो रातों रात सोशल मीडिया पर स्टार बन गए थे। बता दें फिल्म 'गली बॉय' में  रणवीर सिंह का किरदार नेजी की निजी जिंदगी से काफी हद तक इंस्पायर था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर