'नहीं किया देश का अपमान, भारतीय होने पर है गर्व' शिकायत दर्ज होने के बाद वीडियो पर Vir Das ने दी सफाई

Vir Das on Viral Video: स्टैंड अप कॉमेडियन और एक्टर वीर दास ने वायरल वीडियो पर सफाई दी है। वीर दास ने अमेरिका में अपनी एक परफॉर्मेंस में भारतीयों के दोहरे चरित्र को बताया। जानिए क्या कहा वीर दास ने...

Vir Das
Vir Das 
मुख्य बातें
  • स्टैंड अप कॉमेडियन वीर दास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
  • वीडियो पर विवाद होने के बाद सोशल मीडिया पर वीर दास की आलोचना हो रही है।
  • वीर दास ने इस पूरे मामले में सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है।

मुंबई. एक्टर और स्टैंड अप कॉमेडियन वीर दास एक वीडियो के कारण विवादों में फंस गए हैं। वीर दास ने वॉशिंगटन डीसी के 'जॉन एफ कैनेडी सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स' में अपने परफॉर्मेंस में भारतीय के दोहरे चरित्र को बताया है। वीडियो वायरल होने के बाद वीर के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। अब कॉमेडियन ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है। 

वीर दास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है। पोस्ट में कॉमेडियन ने लिखा कि, 'मेरा इरादा देश का अपमान करना नहीं बल्कि ये याद दिलाना था कि देश इन तमाम मुद्दों के बाद भी महान है। मैंने एक ही विषय में दो अलग-अलग विचार रखने वाले लोगों के बारे में बात की है। ये किसी तरह का कोई रहस्य नहीं है। इसे हर कोई जानता है। लोग भारत को उम्मीद के साथ देखते हैं नफरत के साथ नहीं।'

Vir Das

भारतीय होने पर गर्व
वीर दास आगे लिखते हैं, 'लोग भारतीय के लिए तालियां बजाते हैं, उनकी इज्जत करते हैं। मुझे अपने देश पर गर्व है। इस गर्व के साथ मैं अपनी जिंदगी जीता हूं।' इसके अलावा उन्‍होंने अपने फैन्‍स से अपील की है कि वह वीडियो के छोटे-छोटे एडिटेड क्‍ल‍िप्‍स को देखकर गुमराह न हों।  आपको बता दें कि वीडियो में वीर दास एक मोनोलॉग पढ़ रहे हैं, जिसमें वह कह रहे हैं 'मैं भारत का हूं, जहां हम दिन में महिलाओं की पूजा करते हैं और रात में उनसे गैंगरेप होता है।'  

दर्ज हुई शिकायत 
वीर दास के खिलाफ एडवोकेट आशुतोष जे दुबे ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैंने कॉमेडियन वीर दास के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत की है। वीर ने अमेरिका में भारत की छवि को खराब की है।

एडवोकेट आगे कहते हैं, 'उन्होंने जान बूझकर भारत, भारतीय महिलाओं और भारत के पीएम के खिलाफ उकसाने वाले और अपमानजनक बयान दिए हैं।' वीर दास के खिलाफ दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में आदित्य झा नाम के शख्स ने भी शिकायत दर्ज कराई है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर