Amitabh Bachchan Untold Stories: अमीर दिखने के लिए दोस्तों की गाड़ी अपने बंगले में पार्क करवाते थे अमिताभ बच्चन, जानिए पांच किस्से

Amitabh Bachchan Untold Stories: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का आज बर्थडे है। बिग बी ने अपने 50 साल के करियर में कई उतार-चढ़ाव वाले दौर देखे। जानिए बिग बी से जुड़े दिलचस्प किस्से....

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan 
मुख्य बातें
  • अमिताभ बच्चन आज अपना 79वां बर्थडे मना रहे हैं।
  • अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में एक बुरा दौर भी देखा था।
  • अमिताभ बच्चन अपना बंगला जलसा एक बार बेच चुके हैं।

मुंबई. अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके बंगले के बाहर फैंस सुबह से उन्हें बधाई देने के लिए एकत्रित हो रहे हैं। वहीं, सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं। पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी से लेकर आज तक बिग बी के कई किस्से बेहद पॉपुलर है। कुछ किस्से अमिताभ बच्चन ने खुद शेयर किए हैं। 

अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में अपने बुरे दौर को याद करते हुए लिखा कि, 'मैंने घरवालों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए थोड़ा कर्ज लिया था। मीडिया को मेरे घर की नीलामी की सूचना मिली और मेरे घर के बाहर आ गए। मैंने अपने घर और आसपास की मरम्मत कराई। मेन गेट बदलवाया और अपने दोस्तों से कहा कि वे अपनी गाड़ियां मेरे पोर्टिको में पार्क कर दिया करें। इससे लोगों को लगे कि मेरे पास गाड़ियों का काफिला पहले की तरह ही है। 

Amitabh Bachchan jokes to shift the ICC World Cup 2019's venue to India | Hindi Movie News - Times of India

फिल्मों में आने से पहले करते थे ये जॉब
अमिताभ बच्चन  फिल्मों में आने से पहले कोलकाता में एक कंपनी में एक्जीक्यूटिव के पद पर थे। इस नौकरी में उनकी पहली सैलेरी 500 रुपए थी। केबीसी में अमिताभ बच्चन ने बताया 'मैं कोलकाता में 7-8 साल रहा हूं और पहले वहां नौकरी करता था। वहां एक मैनेजिंग एजेंसी होम फर्म में एग्जीक्यूटिव था। मेरी पहली सैलेरी 500 रुपए  प्रति माह थी। आगे चलकर इसे  बढ़ाकर 800 रुपए कर दिया था।' 

Legendary actor Amitabh Bachchan mistook spinal TB for back pain for years - Times of India

डायरेक्टर ने पिता को लगा दिया फोन
अमिताभ बच्चन ने फिल्म सात हिंदुस्तानी से डेब्यू किया था। अमिताभ बच्चन ने बताया 'फिल्म के डायरेक्टर ख्वाजा अहमद अब्बास ने बच्चन सुनते ही कहा कि पिता का नाम क्या है, मैंने जवाब दिया हरिवंश राय बच्चन। इसके बाद मुझे बाहर निकाल दिया। ख्वाजा अहमद अब्बास ने फिर मेरे पिताजी को फोन लगाया। उन्हें लगा कि मैं घर से भागकर फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइन करने आ गया हूं। इसके बाद मेरे बाबूजी ने कहा कि हां हमारी अनुमति है।' 

This day, back then: Amitabh Bachchan recalls the day he signed his first film, Saat Hindustani | Bollywood - Hindustan Times

बंगला बेचा और फिर दोबारा खरीदा 
अमिताभ  बच्चन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि उन्होंने एक बार अपना बंगला बेच दिया था। अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट में लिखा, 'इस फोटो में आप जिस घर को देख रहे हैं, वह प्रोड्यूसर एनसी सिप्पी का घर है। हमने इसे खरीदा, फिर बेचा!! फिर इसे फिर से खरीदा और इसे फिर से बनवाया। अब यह हमारा घर जलसा है। कई फिल्मों की शूटिंग यहां की गई जैसे आनंद, नमकहराम, चुपके चुपके, सत्ते पे सत्ता और भी कई।' 

जया बच्चन से शादी के लिए रखी ये शर्त 
अमिताभ बच्चन ने कीबीसी में ही बताया था कि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने जया बच्चन से उनकी शादी के लिए एक शर्त रखी थी। फ‍िल्‍म जंजीर हिट हुई तो अमिताभ बच्‍चन अपने दोस्‍तों के साथ लंदन घूमने जाना चाहते थे। इन दोस्‍तों में जया भी शामिल थीं।

अमिताभ बच्चन ने  जब यह बात अपने पिता जी हरिवंश राय बच्‍चन को बताई तो उन्‍होंने कहा कि बिना शादी के वह अमिताभ को जया को ले जाने की अनुमति नहीं देंगे। पिता की बात मानते हुए अमिताभ ने जया संग शादी रचा ली।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर