मुंबई. कांटा लगा गर्ल यानी शेफाली जरीवाला आखिरी बार बिग बॉस 13 में नजर आई थीं। कांटा लगा गाने के बाद शेफाली लंबे वक्त तक लाइमलाइट से दूर रही थीं। अब उन्होंने बताया कि बीमारी के कारण वह ज्यादा काम नहीं कर सकी थीं।
ई टाइम्स से बातचीत में शेफाली जरीवाला ने कहा, 'मुझे 15 साल की उम्र में मिर्गी की बीमारी हो गई थी। मुझे याद है कि मेरे ऊपर पढ़ाई में अच्छा करने का बहुत ज्यादा प्रेशर था। स्ट्रेस और बेचेनी का कारण दौरे पड़ने की समस्या हो जाती थी। ये सभी चीज आपस में जुड़ी हुई है। आपको डिप्रेशन के कारण दौरे पड़ने लगते है। मुझे क्लासरूम, स्टेज के पीछे, रोड पर या जिस जगह मेरे आत्म सम्मान को ठेस पहुंचती थीं वहां मुझे दौरे पड़ने लगते थे।'
15 साल तक चला था सिलसिला
शेफाली जरीवाला से पूछा गया कि कांटा लगा म्यूजिक वीडियो के बाद उन्होंने काम नहीं किया। इस पर वह कहती हैं, 'कांटा लगा के बाद लोगों ने मुझसे ये सवाल कई बार किया। मैं अब बता सकती हूं कि मुझे मिर्गी के दौरे की समस्या थी। इस कारण मैं ज्यादा काम नहीं कर सकी थीं। मुझे नहीं पता कि मुझे अगला दौरा कब पड़ेगा। ये सिलसिला 15 साल तक चला था।'
वेब सीरीज में आई थीं नजर
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, 'पिछले नौ साल से वह इस बीमारी से दूर हैं। उन्हें खुद पर गर्व है कि उन्होंने अपने डिप्रेशन, पैनिक अटैक और बैचेनी को एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम के साथ मैनेज किया।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो शेफाली जरीवाला बिग बॉस 13 के अलावा नच बलिए सीजन 5 में नजर आई थीं। इसके अलावा वह आल्ट बालाजी की वेब सीरीज बेबी कम ना में श्रेयस तलपड़े के साथ नजर आई थीं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।