डिप्रेशन से लड़ाई पर बोले बॉबी देओल- 'तीन साल तक डूबा था गम में, केवल एक शख्स ने की मेरी मदद'

Bobby Deol on battling depression: बॉबी देओल ने डिप्रेशन को लेकर खुलकर बातचीत की है। बॉबी देओल ने बताया कि वह पिछले तीन साल से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। जानिए क्या कहा बॉबी देओल ने...

Bobby Deol
Bobby Deol 
मुख्य बातें
  • बॉबी देओल इन दिनों जी5 की वेब सीरीज लव हॉस्टल में नजर आ रहे हैं।
  • बॉबी देओल ने बताया कि वह पिछले तीन साल से डिप्रेशन से जूझ रहे थे।
  • बॉबी देओल के मुताबिक उन्होंने शुरुआती हिट फिल्मों के

Bobby Deol on batlling depression: बॉबी देओल इन दिनों जी5 की वेब सीरीज लव हॉस्टल में नजर आ रहे हैं। बॉबी देओल ने साल 2018 में रेस 3 और हाउसफुल 4 से वापसी करने की कोशिश की थी लेकिन, दोनों फिल्में फ्लॉप हुई थी। अब बॉबी देओल ने बताया कि पिछले दो साल से वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि नेपोटिज्म और गलत करियर च्वॉइस पर भी खुलकर बात की है। 

Spotboye से बातचीत में बॉबी देओल ने कहा, 'तीन साल तक मैं पूरी तरह से अपने दुखों में डूबा हुआ था। मैंने अपने आप को जाना। इस परिस्थिति से निकलने में केवल एक ही शख्स ने मेरी मदद की और वह था मैं खुद। आपका परिवार केवल आपको सपोर्ट कर सकते हैं। वह आपको काम पर भेज नहीं सकते। ऐसे में मैंने खुद पर भरोसा करना शुरू कर दिया। मैंने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तो लोग मुझे स्क्रीन पर देखना पसंद करते थे। इसी कारण मुझे काम मिलता था। अगर मुझे पहली फिल्म में प्यार नहीं मिला होता तो इतना काम मुझे नहीं मिला होता।'    

bobby: Is Bobby Deol playing the man who lands in soups because of his brutal honesty? - Exclusive! | Hindi Movie News - Times of India

Also Read: Bobby Deol के हाथ लगी 'कबीर सिंह' के डायरेक्‍टर की फ‍िल्‍म, रणबीर के सामने निभाएंगे विलेन का किरदार

गलत फिल्मों का किया चुनाव
बॉबी देओल आगे कहते हैं, 'मैंने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी लेकिन, मैंने एकदम से गलत फिल्मों का चुनाव किया। इसने काम नहीं किया और मुझे काम नहीं मिला। ऐसे में ये साबित होता है कि पिता के कारण मुझे हमेशा काम नहीं मिल सकता है। ऐसे में हर इंडस्ट्री में पिता बच्चे की मदद नहीं कर सकते यदि वह असफल हो जाता है। मेरे सफर ने मुझे एक बेहतर इंसान और बेहतर एक्टर बनाया। मैंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं।'   

When Bobby Deol believed there is space for everyone and no competition prevails in the film industry | Hindi Movie News - Times of India

फैमिली थी बेहद दुखी   
बॉबी देओल आखिर में कहते हैं, 'मुझे ये देखकर बेहद दुख होता था कि मेरा परिवार मुझे इस हाल में देखकर बेहद दुखी हो रहे हैं। मैंने खुद से कहा कि मुझे खुद को तैयार करना होगा। मेरे फैंस हैं, जो मुझे देखना चाहते हैं।'

Bobby Deol on Race 3: I've worked really hard to get noticed again

बकौल एक्टर, 'मैंने खुद पर यकीन करना शुरू किया। मैं इस दौरान पॉजीटिव रहा था। उस वक्त ये मुश्किल था। अभी ये कठीन है। हालांकि, अब लोग मेरे काम की तारीफ कर रहे हैं। एक एक्टर के लिए ये हमेशा कठिन होता है।'
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर