Miss Diva 2021 Exclusive: मिस यूनिवर्स के लिए ऐसे तैयारी कर रही हैं हरनाज संधू, तीनों ही स्टार्स ने खोले जिंदगी के राज

सेलेब्रिटी
प्रदीप कुमार तिवारी
प्रदीप कुमार तिवारी | सीनियर रिपोर्टर
Updated Oct 11, 2021 | 22:25 IST

Liva Miss Diva Universe 2021: हरनाज संधू लीवा मिस दीवा यूनीवर्स-2021 का खिताब जीतने के बाद इजरायल में होने वाली मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। हरनाज ने कहा कि मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता को जीतने के लिए जी-जान से मेहनत करेंगी। इसके साथ ही वह भारत-इजरायल के संबंधों को मजबूत बनाने की कोशिश करेंगी।

Harnaaz Sandhu, Ritika Khatnani and Sonal Kukreja
Harnaaz Sandhu, Ritika Khatnani and Sonal Kukreja 
मुख्य बातें
  • हरनाज संधू मिस यूनिवर्स की तैयारियों में जुट गई हैं
  • रितिका भी इंटरनेशनल मिस सुपरनैशनल 2021 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी
  • तीनों विनर्स ने अपनी ज़िंदगी को लेकर खुलकर बात की।

मुंबई. चंडीगढ़ की हरनाज संधू ने को लीवा मिस दीवा यूनीवर्स-2021 का खिताब जीत लिया है। हरनाज संधू अब दिसंबर में इजराइल में होने वाली मिस यूनिवर्स 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसके अलावा पुणे की रहने वाली रितिका खतानी को लीवा मिस दिवा सुपरनेशनल 2021 चुना गया।

रितिका अब इंटरनेशनल मिस सुपरनेशनल 2021 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। वहीं, जयपुर की रहने वाली सोनल कुकरेजा दूसरे स्थान पर रहीं। टाइम्स नाउ नवभारत ने तीनों से ही खास बातचीत की और आगे आने वाली बड़ी प्रतियोगिताओं को लेकर उनकी क्या कुछ तैयारियां है, इसके बारे में भी जाना।

लीवा मिस दीवा यूनीवर्स-2021 को लेकर क्या कुछ तैयारियां थीं?
हरनाज संधू पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स कर रही हैं। इस सवाल के जवाब में उनका कहना था कि वह योगा और मेडिटेशन बहुत करती हैं। यही वजह है कि वह  लीवा मिस दीवा यूनीवर्स तक पहुंचत पाईं. उनका कहना है कि आपको अपनी मेंटल हेल्थ के बारे बहुत सजग रहना चाहिए। मिस दीवा यूनीवर्स की 45 दिनों में उन्होंने अपने मकसद के बारे में जाना।

लीवा मिस दिवा सुपरनेशनल बनीं रितिका ने बताया कि वह अपनी मां से बेहद इंस्पायर हैं। उन्होंने हमेशा मुझे प्रोत्साहित और हरेक चीज पर मुझ पर विश्वास जताया। वहीं, सोनल ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि 'मुझे बहुत कंपेयर किया जाता था। सोनल कहती हैं कि सबसे जरूरी चीज है कि आप जैसे हैं, उसी तरह खुद को स्वीकार करें। इस प्लेटफॉर्म में हम सबने बहुत कुछ सीखा।'

Harnaaz Kaur

मिस यूनिवर्स को लेकर कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी
साल 2021 की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता दिसंबर 2021 में इज़रायल में होगी। हरनाज़ इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। हरनाज का कहना है कि वह मिस प्रतियोगिता में भारत को जिताने के लिए जी-जान लगा देंगी। हरनाज़ कहती हैं कि उनके पास 45 दिनों का समय है। उनको मौका मिला है और हरनाज़ को सिर्फ घर का नाज़ नहीं बल्कि पूरे भारत का नाज़ बनना है। इस प्रतियोगिता के बाद उनके पापा उन्हें भारत की शेरनी कहते हैं।

Ritika Khatani

सोशल मीडिया में सब कुछ सच नहीं
अक्सर लोग यही सोचते हैं कि स्टार्स या सेलेब्रिटी को कोई परेशानी नहीं है या वो अपनी ज़िंदगी में बेहद खुश रहते हैं, लेकिन सच्चाई इससे बहुत परे है। इसके जवाब में मिस दिवा सुपरनेशनल का खिताब जीतना वालीं रितिका कहती हैं कि चाहे हम पब्लिक प्लेस या फिर अपने सोशल मीडिया खुश हों पर ये रिएलिटी नहीं है। हम भी परेशान रहते हैं और आज हर कोई किसी ना किसी स्ट्रगल से जूझ रहा है। सोशल मीडिया में कई बार सब कुछ सच नहीं बयां हो पाता।

Harnaaz Sandhu, Ritika Khatnani and Sonal Kukreja, The Queens Of LIVA Miss Diva

महसूस करें कि आप परफेक्ट हैं
हरनाज कहती हैं कि सबकी जिंदगी में मुश्किलें हैं। वो जिस भी इंसान से मिलती हैं कि उन सबसे सीखती हैं। आप बस महसूस कीजिए कि आप परफेक्ट हैं। सोनल कहती हैं कि आपके मन में कई चीज़ें चलती हैं, जिसको आप ताहकर भी कैमरा पर नहीं दिखा सकते। जरूरी है कि अपने आप पर से यकीन ना तोड़ें।

आसान राह बिल्कुल नहीं है
रितिका कहती हैं कि ये जर्नी बिल्कुल भी आसान नहीं है। वो सौंकड़ों बार रोई हैं और सभी रोए हैं। अगर सबको लगता है कि ये सब बिलकुल आसान है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है। रास्ते में कठिनाई आएंगी लेकिन विजन क्लियर है तो सब मुमकिन हैं।

Sonal kukreja

इस जर्नी के बाद क्या बदलाव आया है
इसके जवाब में तीनों ने यही कहा कि इस जर्नी के बाद भी हम आक आम इंसान की तरह ही हैं। हम तीनों में कोई बदलाव नहीं आया है। हम भी वैसे ही सोचते हैं, जैसे सब सोचते हैं। सबसे जरूरी है कि ऑथेंटिक रहें। आप सब हम जैसे हैं और हम आपके जैसे हैं। लेकिन जिम्मेदारी जरूर बढ़ी है।

अपनी मेहनत और भगवान पर भरोसा रखें
रितिका कहती हैं कि उन्हें भगवान पर पूरा विश्वास है। इतना बड़े प्लेटफॉर्म पर भी मेरा विश्वास अडिग रहा है। यहां तक अगर हम पहुंचे भी हैं तो शायद भगवान् ही हैं। हरनाज इस बात कुछ इस तरह से कहती हैं- 'रख यकीन अपनी मेहनत पर, तेरी किस्मत का तेरी किस्मत को जरूर मिलेगी पर उस किस्मत को बदलना तेरी हाथ में है।' हरनाज़ कहती हैं कि अपने और भगवान्..दोनों पर यकीन रखो। सोनल कहती हैं कि वो स्पिरीचुअल हैं।

Miss Diva

टूटने पर खुद को कैसे संजोते हैं आप
सोनल कहती हैं कि हम सब रोते हैं। अपनी भावनाओं को बाहर निकालना जरूरी भी है क्योंकि आप के अंदर भी भावनाएं हैं। अगर आप खुशी स्वीकार कर सकते हैं तो आप रोना क्यों नहीं। हरनाज कहती हैं कि अगर आप उदास हैं तो आप उदास रहिए। आप तूफान आते वक्त भी खुश रह सकते हैं जरूरत है तो बस नजरिया बदलने की।

किसानों के मुद्दे पर कही ये बात
चूंकि हरनाज खुद पंजाब के चंडीगढ़ से आती हैं। देश में चल रहे किसानों के मसले पर उनका कहना है कि सरकार और किसानों के साथ बात करके अगर इस मसले को सुलझा लिया जाए तो, ये बेहचर विकल्प होगा।

तीनों ने ही समाज के नाम संदेश देते हुए कहा कि खुद पर भरोसा रखें। अपने पैशन के बारे में जानों और उसे फॉलो करो। अपने नजरिए को बदलिए और उसके बाद आपकी जिंदगी बदल जाएगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर