Aamir Khan के साथ इस फिल्म में काम कर चुके हैं Madhur Bhandarkar, कभी 1000 रुपये में करते थे गुजारा

Madhur Bhandarkar Birthday: बॉलीवुड के नामचीन निर्देशक मधुर भंडारकर का आज जन्मदिन है। अपने डायरेक्टोरिल करियर में उन्होंने सिर्फ 14 फिल्में दी हैं।

Madhur Bhandarkar, Madhur Bhandarkar birthday, Madhur Bhandarkar movies, Madhur Bhandarkar best movies, Madhur Bhandarkar biography
च्विंगम बेचकर निर्देशक Madhur Bhandarkar ने किया था गुजारा  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं मधुर भंडारकर। 
  • त्रिशक्ति फिल्म है मधुर भंडारकर की डायरेक्टोरियल डेब्यू। 
  • फिल्म रंगीला में कर चुके हैं आमिर खान के साथ काम। 

Madhur Bhandarkar Birthday: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशकों में से एक मधुर भंडारकर आज अपना 53 वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह बी टाउन के नामी डायरेक्टर हैं, जिन्होंने, अपने फिल्मी करियर में सिर्फ 14 फिल्में ही दीं हैं। मगर, उनकी सभी 14 फिल्मों ने वह कमाल कर दिखाया है जो करोड़ो के बजट वाली फिल्में नहीं कर पाती हैं। मात्र 14 फिल्मों को निर्देशित करने से ही वह बॉलीवुड में अपना सिक्का चलाते हैं।

वह सिर्फ निर्देशक ही नहीं बल्कि स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने अपने डायरेक्टोरियल करियर की शुरुआज फिल्म त्रिशक्ति से की थी। जिसके बाद वह एक से बढ़कर एक फिल्में करते गए। चांदनी बार, पेज 3, ट्रैफिक सिग्नल, फैशन, कॉरपोरेट, हीरोइन जैसी फिल्में मधुर भंडारकर के करियर पर चार चांद लगाती हैं। कई फिल्मों के लिए मधुर भंडारकर को नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया है। 

आमिर खान के साथ किया है इस फिल्म में काम

मधुर भंडारकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक हैं। मगर, बॉलीवुड करियर का आगाज करने से पहले वह कई स्मॉल-टाइम निर्देशकों के साथ काम किया करते थे। जहां से उन्होंने डायरेक्टिंग की ए बी सी डी सिखी थी। धीरे-धीरे वह सीढ़ीयां चढ़ते गए जिसके बाद उन्हें राम गोपाल वर्मा के साथ बतौर असिस्टेंट काम करने का मौका मिला था। डायरेक्टिंग से हट कर उन्होंने वर्ष 1995 में बतौर एक्टर बॉलीवुड डेब्यू किया था। मगर, इस फिल्म में उनकी शुरुआत केमियो रोल से हुई। उन्हें फिल्म रंगीला में आमिर खान और जैकी श्रॉफ के साथ काम करने का मौका मिला था।

1000 रुपए से चलता था गुजारा 

मधुर भंडारकर मध्यमवर्गीय परिवार से नाता रखते हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा अधूरी छोड़ दी थी। जिसका नतीजा यह हुआ की उन्हें अपनी जीविका के लिए कई काम करने पड़े थे। वीडियो स्टोर में काम करने से लेकर ट्रैफिक सिग्नल पर च्विंगम बेचने तक, उन्हें अपनी जिंगदी में कई उतार-चढ़ाव से हो कर गुजरना पड़ा था। जब वह स्मॉल-टाइम डायरेक्टर्स के लिए असिस्टेंट का काम करते थे तब मुंबई जैसे शहर में उनका गुजारा सिर्फ 1000 रुपए से होता था। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर