मुंबई. मेक्सिको की एंड्रिया मेजा के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सज गया है। वहीं, भारत की एडलाइन कैसलीनो टॉप चार में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। एंड्रिया इससे पहले मिस मेक्सिको का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।
मिस मेक्सिक रह चुकी एंड्रिया मेजा ने 73 देशों की खूबसूरत प्रतिनिधियों को पीछे छोड़कर ये खिताब अपने नाम किया। टॉप पांच में मिस इंडिया, मिस ब्राजील, मिस पेरू और मिस डेमिनिकन रिपब्लिक रहीं।
आपको बता दें कि पिछले साल कोरोना महामारी के कारण ये ब्यूटी कॉन्टेस्ट नहीं हो सका था। आखिरी बार साल 2019 मे साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी तुंजी ये खिताब जीतने वाली पहली अश्वेत महिला बन गई थी।
मिस यूनिवर्स ने दिया ये जवाब
एंड्रिया पहली कंटेस्टेंट थीं जिन्होंने टॉप पांच में जगह बनाई। उनसे पूछा गया कि कैसे वह ब्यूटी स्टैंडर्ड को बदल सकती हैं। इस पर उन्होंने कहा कि हम बतौर एक समाज और रूढ़ीवादी धारणा को बदल रहे हैं।
एंड्रिया ने कहा, 'आजकल, सुंदरता इसी पर नहीं निर्धारित होती कि आप कैसे दिखते हैं। जो आपके दिल में है सुंदरता उसी से दमकती है। कभी किसी को ये मत कहे कि आपका कोई महत्व नहीं हैं।'
भारत का प्रतिनिधित्व कर रही लीवा मिस डीवा
भारत का प्रतिनिधित्व कर रही लीवा मिस डीवा एडलाइन कैसलीनो ने टॉप चार में जगह बनाई थी। आपको बता दें कि भारत से साल 2000 में लारा दत्ता और साल 1994 में सुष्मिता सेन ने ये खिताब अपने नाम किया था।
ऐडलिन कैसलीनो किसानों की आजीविका के लिए काम करने वाले कल्याणकारी संगठन 'विकास सहयोग प्रतिष्ठान' के साथ काम करती हैं और पीसीओएस फ्री इंडिया कैंपेन का चेहरा भी हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।