मुंबई. अमेजन प्राइम की वेब सीरीज पंचायत 2 पहले सीजन की तरह ही फैंस के बीच काफी पसंद की जा रही है। सचिव अभिषेक त्रिपाठी, उप सचिव विकास, प्रधान ब्रज भूषण मंजू देवी, रिंकी और प्रहलाद पांडे के अलावा भूषण का किरदार ने फैंस को बहुत गुदगुदा रहा है। भूषण का किरदार एक्टर दुर्गेश कुमार ने निभाया है। दुर्गेश पंचायत के पहले सीजन में छोटे से रोल में नजर आए थे।
फुलेरा गांव के वनराकस यानी दुर्गेश कुमार बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं। एक इंटरव्यू में दुर्गेश कुमार ने बताया कि, 'मैं साल 2001 में 12वीं पास करने के बाद इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए दिल्ली आए थे। मेरी गणित अच्छी नहीं थी तो मैंने दो-तीन टेस्ट दिए लेकिन, कहीं पर नंबर नहीं आया। मैं दिल्ली के लक्ष्मीनगर में रहता था, जहां मेरे बड़े भाई यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने हमसे कहा कि दिन भर तैयारी करने के बाद शाम को आप थिएटर कर सकते हैं। मैंने मंडी हाउस के एक थिएटर ग्रुप में फ्रीलांस एक्टर काम करना शुरू कर दिया। हमने कई नाटकों में काम किया।'
Also Read: हंसाती-रुलाती है पंचायत 2 की कहानी, एक्टिंग के दम पर फिर छाए जितेंद्र कुमार
भाई ने किया सपोर्ट
पंचायत के एक्टर बताते हैं कि उन्हें शुरुआत में घरवालों ने सपोर्ट नहीं किया लेकिन, उनके बड़े भाई ने उनका हमेशा साथ दिया। वह सरकारी स्कूल में केमेस्ट्री के टीचर थे और काफी प्रोग्रेसिव थे। दुर्गेश आगे कहते हैं, 'मेरे भाई ने मुझे एनएसडी के लिए गाइड किया। मैंने एडमिशन की तैयारी की। वहां पर सिलेक्शन हो गया। अगस्त 2011 में हम एनएसडी से पासआउट हुए थे। एनएसडी में हमने तीन साल बहुत ज्यादा थिएटर किया। वहां आपको न ही किराया देना होता है और न ही खाने के बारे में सोचना होता है। एनएसडी की रिपोटरी में ही मेरी नौकरी लग गई, जहां मुझे 24 हजार से ज्यादा सैलेरी मिलती थी।'
इन फिल्मों और वेब सीरीज में किया काम
दुर्गेश बताते हैं कि उन्होंने आमिर खान की फिल्म पीके के छोटे से रोल के लिए ऑडिशन दिया था। इसके बाद उन्हें इमतियाज अली की फिल्म हाइवे में आड़ू के किरदार के लिए कॉल आया। उन्होंने हाइवे से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
दुर्गेश इसके अलावा दिल बेचारा, व्हाई चीट इंडिया,सुल्तान, संजू, बंबरिया जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह हॉस्टल डेज, बिच्छू का खेल, ए सिंपल मर्डर, बिग बुल और कैंडी जैसी वेब सीरीज में काम किया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।