Birthday: कभी ऑटो का किराया भी नहीं दे पाते थे राजपाल यादव, एक्टर बनने से पहले किया है टेलर का काम

Rajpal Yadav Birthday facts: एक्टर और कॉमेडियन राजपाल यादव 16 मार्च को अपना बर्थडे मना रहे हैं। राजपाल यादव ने शुरुआती दौर में काफी संघर्ष किया था। जानिए कैसी रही राजपाल यादव की लाइफ....

Rajpal Yadav
Rajpal Yadav 
मुख्य बातें
  • राजपाल यादव 16 मार्च को अपना बर्थडे मना रहे हैं।
  • राजपाल यादव का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा था।
  • राजपाल यादव ने दो शादियां की है।

Rajpal Yadav Facts. एक्टर और कॉमेडियन राजपाल यादव 16 मार्च को अपना बर्थडे मनाते हैं। राजपाल यादव ने साल 1999 में फिल्म दिल क्या करे से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल निभाए। उन्हें पहचान साल 2000 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म जंगल से मिली थी। हालांकि, करियर की शुरुआत में उन्होंने काफी संघर्ष किया था। एक वक्त उनके पास ऑटो से आने-जाने के लिए भी पैसे नहीं थे। 

राजपाल यादव का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा था। उनके पिता के छह बच्चे थे, जिन्हें वह खेती कर पालते थे। स्कूल से निकलने के बाद राजपाल यादव ने दो साल तक कपड़े की फैक्ट्री में टेलरिंग का भी काम शुरू किया था। राजपाल यादव ने सिद्धार्थ कानन से बातचीत में बताया था कि कभी उनके पास पब्लिक ट्रांसपोर्ट का किराया देने के लिए भी पैसे नहीं हुआ करते थे। एक्टर और कॉमेडियन कहते हैं, ' मुंबई एक ऐसा शहर है जहां बोरीवली तक जाने के लिए ऑटो भी शेयर करना पड़ता है। जब आपके पास ऑटो के पैसे नहीं होते तो पैदल ही कभी जुहू तो लोखंडवाला जाकर सफलता ढूंढनी पड़ती है।'  

Rajpal Yadav: My father's name has always been in my passport; it is just that now it will be seen on screen | Hindi Movie News - Times of India

Also Read: अब इस नाम से जाने जाएंगे राजपाल यादव, 50 साल की उम्र में इस वजह से लिया ये फैसला

पहली पत्नी की हो चुकी है मौत
राजपाल यादव ने दो शादियां की है। बेटी के जन्म के दौरान उनकी पहली पत्नी करुणा की मौत हो गई थी। इसके बाद उन्होंने राधा यादव से शादी की थी। दोनों की मुलाकात कनाडा में हुई थी। एक इंटरव्यू में राजपाल ने बताया कि पहले मुलाकात में हमारे बीच कोई भी बात नहीं हुई थी। उस शाम हम फिर मिले और एक दूसरे को पसंद करने लगे थे।' भारत आने के बाद भी राजपाल यादव राधा के संपर्क में रहे थे। राजपाल यादव ने अपनी बेटी ज्योति की शादी करवा दी है। साल 2018 में राजपाल यादव बेटी के पिता बने थे। 

Rajpal Yadav balances films and politics | Hindi Movie News - Times of India

जा चुके हैं जेल
राजपाल यादव को 2018 में तीन महीने जेल की सजा सुनाई गई थी।  राजपाल ने फिल्म 'अता पाता लापता' बनाने के लिए 2010 में 5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। कर्ज नहीं चुकाए जाने पर दिल्ली स्थित कंपनी ने अभिनेता की कंपनी के खिलाफ एक मामला दायर किया।
Actor Rajpal Yadav recalls serving jail terms, says 'I don't want to carry the burden of the past with me' | Hindi Movie News - Times of India   
राजपाल यादव ने 50 साल की उम्र में नाम बदलने का फैसला किया था। राजपाल यादव ने अपने स्क्रीन नाम में अपने पिता का नाम जोड़ा है।  फिल्म या वेब सीरीज में उनका नाम राजपाल नौरंग यादव दिखाया जाएगा। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर