Samantha Ruth Prabhu on Indian Festival of Melbourne: समांथा रुथ प्रभु एक ऐसा नाम है जिसे कुछ बेहतरीन फिल्मों से जोड़ा जाता है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में समांथा रुथ प्रभु एक जाना-माना नाम बन गई हैं। अमेजन प्राइम की वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 के साथ उन्होंने हिंदी प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। अपने डेब्यू के बाद से, समांथा बॉलीवुड में किसी भी समकालीन अभिनेत्री की कुछ बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट्स के साथ ऊंची उड़ान भर रही है। अब समांथा के खाते में एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। एक्ट्रेस को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में चीफ गेस्ट इनवाइट किया है।
12 अगस्त से शुरू होने वाले इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में समांथा (Samanatha Ruth Prabhu) ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरियन राज्य की राजधानी शहर में अपने फैंस से मिलेंगी। उनके सैकड़ों प्रशंसकों और उनके काम के उत्साही प्रेमियों के इकट्ठा होने की उम्मीद है। समांथा भी 13 अगस्त को अपने करियर के बारे में बात करते हुए लाइव दर्शकों के सामने आएगी। इस दौरान एक विशेष भाषण देने जा रही हैं। गौरतलब है कि दो साल के अंतराल के बाद महामारी प्रतिबंधों के कारण शारीरिक रूप से वापस आ रहा है।
समांथा रुथ प्रभु ने कही ये बात
समांथा रुथ प्रभु ने कहा, "पिछले साल, भले ही मैं IFFM का एक हिस्सा थी, मैं सभी प्रतिभागियों के उत्साह के कारण ऊर्जा और खिंचाव महसूस कर सकती थी। दुनिया के खुलने के साथ और व्यक्तिगत रूप से इसका हिस्सा बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने का अवसर दिया गया है इस ऊर्जा का अनुभव करने के लिए। ये कुछ ऐसा है जिसे मैं आगे देख रहा हूं। भारतीय सिनेमा को उसकी विविधता में भारतीयों और सिनेमा प्रेमियों दोनों के समुदायों के साथ एक साथ मनाना एक रोमांचक एहसास है।'
फेस्टिवल के निदेशक मितु भौमिक लांगे ने कहा, 'समांथा के ऑस्ट्रेलिया में फैंस बेसब्री से उनका IFFM का हिस्सा बनने का इंतजार कर रहे हैं। इस साल फेस्टिवल में उनके और उनके काम का जश्न मना रहे हैं। वह इतनी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। उन्हें अपने फैंस के बीच अपने काम के लिए ऐसा बेदाग सम्मान मिला है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।