जब सिद्धू मूसेवाला ने बताया था AK-47 वाले वीडियो का सच, कहा- '90 फीसदी विवाद हैं बिल्कुल झूठ'

Sidhu Moosewala on controversies: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद देश भर में हंगामा मचा हुआ है। सिद्धू के नाम कई विवाद भी हैं। सिद्धू ने एक इंटरव्यू में इन सभी विवादों पर सफाई दी थी। जानिए क्या कहा था दिवंगत सिंगर ने...

Sidhu Moosewala
Sidhu Moosewala 
मुख्य बातें
  • सिद्धू मूसेवाला की हत्या से फैंस सदमे में हैं।
  • सिद्धू मूसेवाला का नाम कई बार विवाद में भी रहा था।
  • सिद्धू ने एक इंटरव्यू में विवादों पर सफाई दी थी।

मुंबई. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद फैंस में शोक की लहर है। वहीं, इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ ने ली है। सिद्धू का नाम कई विवादों में ही रहा था। सोशल मीडिया पर उनके कुछ वीडियोज वायरल हुए थे, जिसमें वह पुलिस कर्मियों के साथ ए.के.47 चलाते हुए नजर आए थे। सिद्धू मूसेवाला ने अपने पहले टीवी इंटरव्यू में इन सभी आरोपों पर सफाई दी थी। 

सिद्धू मूसेवाला ने सोनम बजावा के टीवी शो 'दिल दियां गल्लां' में कहा था, 'मेरे बारे में जो विवाद बताए जा रहे हैं, उनमें से 90 फीसदी बिल्कुल झूठ है। मुझे ऐसा दिखाया गया है कि मैं बहुत ही बुरा इंसान हूं। मैं विवादों में पड़ता तक नहीं हूं। कई बार जो लोग आस-पास होते हैं वह वीडियो बना लेते हैं। इससे मैं हर परिस्थिति में बुरा ही साबित होता हूं।' इसी इंटरव्यू में सिद्धू ने कहा था, 'पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में ज्यादातर लोग ईमानदार नहीं होते हैं। हर कोई सबकी नजरों में अच्छा बना रहना चाहता है, जो सही नहीं है।'

Shocked, saddened by murder of Sidhu Moosewala; nobody involved will be spared: Punjab CM | Chandigarh News - Times of India

Also Read: Sidhu Moose Wala Death News LIVE Updates

आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हुआ था मुकदमा
सिद्धू ने बातचीत में आगे कहा, 'अगर आपके मेरे साथ एक बार अच्छे रिश्ते हो गए तो आपको अंत तक मेरे साथ रहना होगा।' आपको बता दें कि मई 2020 में सिद्धू मूसेवाला का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह पुलिस कर्मियों के साथ एके 47 और निजी पिस्तौल चलाते नजर आ रहे थे। इस मामले में पंजाबी सिंगर के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया था। वहीं, पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था। पुलिस जांच में शामिल होने के बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। 

Sidhu Moose Wala shot dead: Take a look at his last post on Instagram | Punjabi Movie News - Times of India

पंजाब डीजीपी ने दिया बयान
सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर पंजाब पुलिस के डीजीपी वी.के.भवरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजीप ने कहा, 'इस घटना की ज़िम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य लक्की ने ली है जो अभी कनाडा में है।'

डीजीपी भवरा के मुताबिक,  'सिद्धू के पास पंजाब पुलिस के 4 कमांडो थे जिनमें से 2 कमांडो राज्य में चलने वाले घल्लूघारा की वजह से वापस ले लिए थे। यह जब घर से निकले तब यह अपने साथ इनको नहीं ले गए थे।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर