Ananya Pandey ने NCB व‍िवाद के बीच क‍िया सोशल मीड‍िया पर पहला पोस्‍ट, इस तरह लिखी मन की बात

आर्यन खान केस में Ananya Pandey को भी एनसीबी की ओर से पूछताछ का नोट‍िस म‍िला था। तब के बाद अब उन्‍होंने सोशल मीड‍िया पर पोस्‍ट क‍िया है।

Fill 1
00:08

प‍िछले कुछ समय में बॉलीवुड में ड्रग्‍स व‍िवाद छाया हुआ था। जब से ड्रग केस में आर्यन खान की ग‍िरफ्तारी हुई थी, उसके बाद से एनसीबी ने कई लोगों को पूछताछ के ल‍िए बुलाया था। आर्यन के मोबाइल फोन से म‍िली चैट के आधार पर अनन्‍या पांडे को भी ड्रग्‍स केस में पूछताछ के ल‍िए तलब क‍िया गया था। उसके बाद से अनन्‍या ने सोशल मीड‍िया से दूरी बना ली थी। हालांक‍ि अब उन्‍होंने एक नया पोस्‍ट शेयर क‍िया है। इस वीड‍ियो में आप इस पोस्‍ट की ड‍िटेल देख सकते हैं। बता दें क‍ि अनन्‍या पांडे जल्‍द ही दीपिका पादुकोण के साथ एक फ‍िल्‍म में नजर आएंगी। इस फ‍िल्‍म के नाम की घोषणा होनी बाकी है। वहीं उनके पास करण जौहर के प्रोडक्‍शन हाउस की लाइगर भी है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर