साड़ी एक ऐसा आउटफिट है, जो कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। ये हमेशा फैशन में रहती है, भले ही इसके फैब्रिक, प्रिंट और डिजाइन्स में कुछ अंतर जाए। लेकिन एक साड़ी की खूबसूरती तभी निखर कर आती है, जब उसका ब्लाउज स्टाइलिश हो। साड़ी का लुक काफी कुछ उसके ब्लाउज पर निर्भर करता है।
इस फेस्टिव सीजन में अगर आप साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो अभी से इसके लिए स्टाइलिश ब्लाउज बनवा लें। अगर आप ब्लाउज की डिजाइन्स को लेकर कंफ्यूजन में हैं, तो हम इसमें आपकी मदद करते हैं। हम आपको दिखाते हैं कुछ ऐसी खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन्स जो आपको फेस्टिव सीजन की जान बना देंगे। इसके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के स्टाइलिश ब्लाउज से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
लुक 1
सबसे अलग और ग्लैमरस लुक के लिए आप कृति सेनन की तरह से स्टाइलिश ब्लाउज बनवा सकती हैं। आगे से ये हॉल्टर नेक है और पीछे से इसमें स्ट्रेपी डिटेलिंग दी गई है। इसमें पीछे की तरफ एक हुक है और दोनों तरफ से स्ट्रेप्स आ रही हैं। इसके नीचे की तरफ घूंघरु लगे हुए हैं।
लुक 2
इस बार रेगुलर स्लीवलेस ब्लाउज की बजाए आप अनिता हसनंदानी की तरह ऐसा स्ट्रेपी ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें स्ट्रेपी स्लीव्ज के साथ दोनों तरफ से दो-दो स्ट्रेप्स आ रही हैं, जो बीच में कनेक्ट हो रही है।
लुक 3
अगर आप सबसे अलग कुछ ट्राय करना चाहती हैं तो सोनम कपूर की तरह कॉलर वाला ऐसा ब्लाउज बनवाए। इसमें आगे की तरफ तिरछी जिप डिटेलिंग है। वहीं फुल स्लीव्ज वाला ये ब्लाउज आगे हाथ में ये अंगुठे तक है। ये आपको बेहद ट्रेंडी लुक देगा।
लुक 4
ग्लैमरस और बोल्ड लुक के लिए आप ये ऑफ-शोल्डर ब्लाउज बनवा सकती हैं। डीप नेक के साथ ये ऑफ-शोल्डर ब्लाउज आपको बिल्कुल अलग लुक देगा।
लुक 5
अगर आप ब्लाउज की स्लीव्ज के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो मौनी रॉय की तरह ये फ्लैयर्ड स्लीव्ज ट्राय करें। हैवी बाजू वाली महिलाओं के लिए भी ये ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट है। इससे स्लीव्ज हाथ में टाइट नहीं लगेगी और ये आपको स्टाइलिश लुक भी देगा।
तो देर किस बात की, आप भी अपनी साड़ी को इन डिजाइनर ब्लाउज के साथ स्टाइलिश बना ले। जिससे फेस्टिव सीजन में हर किसी की निगाहें आप पर ही टिक जाएं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।