मुंबई. मार्वल स्टूडियोज की फिल्म Avengers Endgame इस साल बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। हालांकि, इस फिल्म के साथ ही आयरन मैन यानी रॉबर्ट डाउनी जूनियर का भी सफर खत्म हो गया। अब रॉबर्ट डाउनी जूनियर के फैन्स उन्हें ऑस्कर देने की मांग कर रहे हैं।
रॉबर्ट डाउनी जूनियर के फैन्स ने एक ऑनलाइन मुहिम चलाई है। इसके तहत वह सभी से एक पेटिशन साइन करवा रहे हैं। इस पेटिशन को ऑस्कर कमेटी का पास भेजा जाएगा। इस याचिका में मांग की गई है ऐवेंजर्स एंडगेम के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर को बेस्ट एक्टर का ऑस्कर मिले।
रॉबर्ट डाउनी जूनियर साल 2008 से टोनी स्टार्क उर्फ आयरन मैन का किरदार निभा रहे थे। आपको बता दें कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर इससे पहले साल 1992 में आई चार्ली चैपलिन की बायोपिक चैपलिन के लिए ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में नोमिनेट किया गया था।
इस फिल्म से कर सकते हैं वापसी
रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉबर्ट डाउनी जूनियर मार्वल स्टूडियोज की अपकमिंग फिल्म ब्लैक विडो में नजर आ सकते हैं। ये फिल्म कैप्टन अमेरिका सिविल वॉर के बाद से शुरू होगी। हालांकि, अभी स्टूडियो ने इसे कन्फर्म नहीं किया है।
ब्लैक विडो मई 2020 में रिलीज होगी। फिल्म में स्कार्लेट जोहान्सन आखिरी बार ब्लैक विडो के किरदार में नजर आएंगी। ये फिल्म ब्लैक विडो के अतीत और उसके शील्ड का जासूस बनने की कहानी को दिखाया जाएगा।
ऐवेंजर्स एंडगेम के लिए मिली थी इतनी फीस
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐवेंजर्स एंडगेम के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर को 524 करोड़ रुपए फीस मिली है। आपको बता दें कि रॉबर्ट हॉलीवुड के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं। फोर्ब्स मैग्जीन की रिपोर्ट के मुताबिक रॉबर्ट की नेटवर्थ 79 मिलियन डॉलर (547 करोड़ रुपए) है।
वॉशिंग्टन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक मार्वल स्टूडियो की अपकमिंग वेबसीरीज आयरन मैन के दिल पर आधारित होगी। इस वेबसीरीज में एक बच्चा टोनी स्टार्क की विरासत को आगे बढ़ाएगा। हालांकि, रॉबर्ट डाउनी जूनियर की वापसी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।