हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफिया एस्परेंजा (Sophia Esperanza) की गिनती हॉट डीवाज में की जाती है। वे सोशल मीडिया स्टार भी हैं और अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं। सोफिया की बिकिनी फोटोज को बहुत पसंद किया जाता है। उनका जन्म टेक्सस में हुआ था। इंस्टाग्राम पर सोफिया के 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। यहां वे एक हॉल्टर नेक बिकिनी में नजर आ रही हैं, जिसमें स्ट्रेपी डिटेलिंग दी गई है। बालों को खोले सोफिया बेहद हॉट लग रही हैं।