Jawaani Jaaneman Movie Review: सैफ की जबरदस्त कॉमेडी और अलाया की एक्टिंग के साथ हंसी की डोज है जवानी जानेमन

Critic Rating:

Jawaani Jaaneman Movie Review: इस शुक्रवार को सैफ अली खान की जवानी जानेमन रिलीज हुई है, जिससे अलाया एफ डेब्यू कर रही है। इस फिल्म को देखने जाने से पहले पढ़ ले इसका रिव्यू...

Jawaani Jaaneman Movie Review in Hindi
Jawaani Jaaneman Movie Review in Hindi  |  तस्वीर साभार: Instagram

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन आज यानि 31 जनवरी को रिलीज हो गई है। इस फिल्म से पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ ने डेब्यू किया है। फिल्म में तब्बू भी खास रोल में हैं और लंबे वक्त बाद वे सैफ के साथ बड़े पर्दे पर आई है। जवानी जानेमन को मित्रों और नोटबुक फेम नितिन कक्कड़ ने डायरेक्ट किया है। इसका ट्रेलर बेहद मजेदार था और फिल्म भी कहीं से कम नहीं है। सैफ की जवानी जानेमन आपको पूरे वक्त हंसाती रहेगी।

कहानी
फिल्म की कहानी एक 40 साल के प्ले बॉय की है, जिसे पता चलता है कि उसकी एक 21 साल की बेटी है। और वो 21 साल की बेटी प्रेग्नेंट है। तो जो प्ले बॉय खुद को अब तक सिंगल समझ रहा था, वो एक पिता बन जाता है और जल्द ही नाना भी बनने वाला होता है। फिल्म की कहानी सुनने में भले ही आपको सिंपल लगे, लेकिन सितारों की जबरदस्त एक्टिंग, फिल्म का स्क्रीनप्ले, डायलॉग्स इतने मजेदार है कि हंसते-हंसते आपके गालों में दर्द हो जाएगा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@alaya.f) on

एक्टिंग 
एक्टिंग की अगर बात करें तो सैफ अली खान इन दिनों अपनी टॉप फॉर्म में दिख रहे हैं। उन्होंने एक ही महीने में तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर और जवानी जानेमन जैसी दो बिल्कुल अलग-अलग तरह की फिल्में दी हैं। और खास बात ये है कि दोनों में ही उनकी एक्टिंग देखकर आप कायल हो जाएंगे। उन्होंने इस किरदार को बेहद फ्लोलेस प्ले किया है। सैफ की कॉमिक टाइमिंग हो या इमोशनल सीन में उनकी एक्टिंग, उन्होंने कहीं निराश नहीं किया।

डायरेक्शन
जवानी जानेमन का डायरेक्शन काफी कसा हुआ था। डायरेक्टर नितिन कक्कड़ ने फिल्म में हर सीन को बहुत अच्छी तरह पेश हैंडल किया, फिर जाहे वो फनी सीन हो या भावनात्मक सीन। नितिन अपने डायरेक्शन की छाप छोड़ने में कामयाब रहे। खास बात ये है कि फिल्म का रन टाइम सिर्फ 1 घंटा 59 मिनट है, जो बहुत अच्छी तरह बीतता है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और एडिटिंग काफी अच्छी है, हालांकि फिल्म को थोड़ा और छोटा किया जा सकता है। जवानी जानेमन के डायलॉग्स हुसैन दलाल और अब्बास दलाल ने लिखे थे, जो बेहद जबरदस्त थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@alaya.f) on

म्यूजिक
जवानी जानेमन में सिर्फ 3 गाने हैं। 'ओले ओले 2.0' शुरुआती क्रेडिट्स में बैकग्राउंड में बजता है, 'गल्ला करदी'आखिर के क्रेडिट्स में आता है और इनके अलावा एक इमोशनल गाना 'बंधु तु मेरा' फिल्म के क्लाइमैक्स में आता है। तीनों ही गाने काफी अच्छे हैं। हालांकि 'बंधु तु मेरा' को थोड़ा छोटा किया जा सकता था।अलाया एफ ने अपनी डेब्यू फिल्म में बेहद कॉन्फिडेंट नजर आईं। सैफ के साथ उनकी केमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है। वहीं तब्बू स्पेशल एपीरियंस में हैं। उनका किरदार बिल्कुल अलग है, वे जब भी स्क्रीन पर आएंगी तो आपकी हंसी छूट जाएगी।

कमी
वैसे तो फिल्म काफी मनोरंजक है, लेकिन इसमें छोटी-मोटी कमियां भी हैं। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर एक वक्त के बाद बेहद परेशान करने लगता है। वहीं कुछ जोक और सीन को इतना ज्यादा खींचा गया है कि बोरियत होने लगती है। अगर इन्हें हटा दें तो फिल्म अच्छी है।

क्यों देखें
कुल मिलाकर सैफ और अलाया की जवानी जानेमन एक मजेदार फिल्म है। अगर आप वीकेंड में फन करना चाहते हैं और दिमाग का सुकून देना चाहते हैं तो ये बेस्ट ऑप्शन है। इसे आप परिवार के साथ देख सकते हैं। फिल्म में कॉमेडी, इमोशन और जबरदस्त एक्टिंग का तड़का है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर